scorecardresearch
 

दिल्ली की शादियों में फिर छंटेगी गेस्ट लिस्ट, 200 नहीं, अब सिर्फ 50 की इजाजत

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को ऐलान किया कि शादी समारोह में 200 लोगों की अनुमति के आदेश को वापस ले लिया गया है. अब सिर्फ 50 लोगों के इकट्ठा होने की अनुमति होगी.

Advertisement
X
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दिल्ली सरकार ने शादियों में मिली छूट वापस ली
  • अब सिर्फ 50 लोगों के शामिल होने की इजाजत

दिल्ली में कोरोना की तीसरी लहर खतरनाक रुख अख्तियार कर चुकी है. पिछले 24 घंटे में 99 लोगों की मौत हो चुकी है. अगर अकेले नवंबर की बात करें तो हर घंटे चार लोग जान गंवा रहे हैं. कोरोना की बिगड़ती स्थिति को देखते हुए दिल्ली सरकार ने अहम फैसला लिया है. अब शादी समारोह में मिली छूट को वापस ले लिया गया है.

Advertisement

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को ऐलान किया कि शादी समारोह में 200 लोगों की अनुमति के आदेश को वापस ले लिया गया है. अब सिर्फ 50 लोगों के इकट्ठा होने की अनुमति होगी. कोरोना की स्थिति सामान्य होने पर पहले 50 से यह संख्या 200 तक बढ़ाई गई थी, जिसे अब फिर से वापस ले लिया गया है. 

इसके साथ ही दिल्ली सरकार खेलते हुए संक्रमण को लेकर केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजेगी, जिसमें नियमों के उल्लंघन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ना होने की स्थिति में दिल्ली के भीड़भाड़ वाले बाजारों को अस्थाई रूप से बंद करने की अनुमति मांगेगी. सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सरकारी और निजी अस्पतालों में बेड की संख्या पर्याप्त है.

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं केंद्र सरकार का शुक्रगुजार हूं, जिसने दिल्लीवालों की मदद के लिए तुरंत 750 आईसीयू बेड की व्यवस्था की. सभी सरकारों और एजेंसियों ने कोरोना को नियंत्रित करने के लिए अपने प्रयासों को दोगुना कर दिया है, लेकिन यह तब तक संभव नहीं है, जब तक लोग सावधानी न बरतें. मेरी अपील है कि मास्क पहनें.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement