scorecardresearch
 

दिल्ली: 24 घंटों में कोरोना के 141 नए केस, एक मरीज की मौत

दिल्ली में कोरोना के केस एक बार फिर टेंशन बढ़ा रही है. पिछले 24 घंटे में 100 से ज्यादा कोरोना के नए केस सामने आए हैं. वहीं एक मरीज की मौत भी हुई है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दिल्ली में कोरोना हैं 608 एक्टिव केस
  • 1.29 फीसदी है कोरोना की पॉजिटिविटी रेट

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के केस में एक बार फिर तेजी देखी जा रही है. दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 141 नए मामले सामने आए हैं. साथ ही कोरोना के एक मरीज की मौत भी हुई है. फिलहाल, दिल्ली में कोरोना के 608 एक्टिव केस हैं. वहीं कोरोना की पॉजिटिविटी रेट 1.29% है.

Advertisement

गाजियाबाद के सेंट फ्रांसिस स्कूल में दो बच्चे पॉजिटिव

गाजियाबाद के इंदिरापुरम में एक स्कूल के दो बच्चों के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद टेंशन बढ़ गई है. दोनों छात्रों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद स्कूल को अगले तीन दिनों के लिए बंद कर दिया गया है. साथ ही कहा गया है कि अगले तीन दिन क्लासेज ऑनलाइन चलेंगी. दोनों बच्चे सेंट फ्रांसिस स्कूल के छात्र हैं. 

देश में XE वैरिएंट के तीन केस मिल चुके

ओमिक्रॉन के सब-वैरिएंट XE के अब तक तीन मामले में देश में मिल चुके हैं. पहला मामला मुंबई में पाया गया था. मुंबई में अफ्रीका की 50 वर्षीय महिला XE से संक्रमित पाई गई थी. इसके बाद गुजरात में 13 मार्च को एक शख्स कोविड पॉजिटिव पाया गया था, लेकिन उसकी स्थिति ठीक थी. जब सैंपल के नतीजे आए तो उसमें वो शख्स XE वैरिएंट से संक्रमित निकला. वहीं तीसरा मामला मुंबई के सांताक्रूज में मिला. यहां 67 वर्षीय व्यक्ति XE वैरिएंट से संक्रमित पाया गया. शख्स ने कोरोना के टीके की दोनों डोज लगवा रखी है. उसमें कोरोना के कोई लक्षण नहीं पाए गए.

Advertisement

आज से 18+ को लगाने लगी बूस्टर डोज

10 अप्रैल से 18+ एज ग्रुप वालों को कोरोना की बूस्टर डोज लगने लगी है. 18 साल से अधिक आयु के जिन्होंने दूसरा डोज ले लिया है और 9 महीने पूरे कर चुके हैं, वे बूस्टर डोज लगवा सकेंगे. बूस्टर डोज सभी प्राइवेट वैक्सीनेशन सेंटर्स पर उपलब्ध है.

 

Advertisement
Advertisement