scorecardresearch
 

Delhi Corona Cases: दिल्ली में कोरोना के 2668 नए केस, संक्रमण दर हुई 4.3%

Delhi Corona Cases: नए मामले सामने आने के बाद दिल्ली में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 13630 हो गई है. इसके साथ ही दिल्ली में संक्रमण की दर 4.3 फीसदी हो गई है. 

Advertisement
X
Delhi में Covid के 9 हजार से ज्यादा मरीज होम आइसोलेशन में हैं. (फाइल फोटो)
Delhi में Covid के 9 हजार से ज्यादा मरीज होम आइसोलेशन में हैं. (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 3,895 मरीज कोरोना से 24 घंटे में ठीक हुए हैं
  • पिछले 24 घंटे में 61 हजार 992 टेस्ट किए गए

राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण की रफ्तार काबू में आती जा रही है. पिछले 24 घंटे के भीतर राजधानी में कोरोना वायरस के 2668  नए मामले सामने आए हैं. अब दिल्ली में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 13630 हो गई है. इसके साथ ही दिल्ली में संक्रमण की दर 4.3 फीसदी हो गई है. यानी की दिल्ली में कोरोना संक्रमण की दर 5 फीसदी से भी कम हो गई है.

Advertisement

दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से गुरुवार को जारी बुलेटिन के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से दिल्ली में 13 मरीजों की मौत हुई है. इन मौतों के बाद दिल्ली में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 25,932 हो गई है. इस दौरान 3,895 मरीज कोरोना से ठीक भी हुए हैं.

9 हजार से ज्यादा मरीज होम आइसोलेशन में
दिल्ली सरकार ने बताया कि कुल एक्टिव 13630 मामलों में से 9 हजार 581 मरीज होम आइसोलेशन में हैं. वहीं, पिछले 24 घंटों में 61,992 लोगों के कोरोना टेस्ट हुए हैं.
 
इससे पहले, बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,028 नए मामले सामने आए थे और संक्रमण की दर 4.73% दर्ज की गई थी. जबकि मंगलवार को दिल्ली में एक दिन के भीतर 2,683 नए मामले दर्ज किए गए थे और संक्रमण दर 5.09 थी.  

Advertisement

कोरोना महामारी में 25 हजार से ज्यादा मौतें 

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में कहा गया है कि राजधानी में अब तक संक्रमण के 18 लाख 38 हजार 647 मामले सामने आ चुके हैं और कोविड से 25,932 मरीजों की मौत हो चुकी है. साथ ही कुल 17 लाख 99 हजार 085 लोग इस संक्रमण पर जीत दर्ज कर चुके हैं. 
 

 

Advertisement
Advertisement