राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण की रफ्तार काबू में आती जा रही है. पिछले 24 घंटे के भीतर राजधानी में कोरोना वायरस के 2668 नए मामले सामने आए हैं. अब दिल्ली में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 13630 हो गई है. इसके साथ ही दिल्ली में संक्रमण की दर 4.3 फीसदी हो गई है. यानी की दिल्ली में कोरोना संक्रमण की दर 5 फीसदी से भी कम हो गई है.
दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से गुरुवार को जारी बुलेटिन के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से दिल्ली में 13 मरीजों की मौत हुई है. इन मौतों के बाद दिल्ली में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 25,932 हो गई है. इस दौरान 3,895 मरीज कोरोना से ठीक भी हुए हैं.
9 हजार से ज्यादा मरीज होम आइसोलेशन में
दिल्ली सरकार ने बताया कि कुल एक्टिव 13630 मामलों में से 9 हजार 581 मरीज होम आइसोलेशन में हैं. वहीं, पिछले 24 घंटों में 61,992 लोगों के कोरोना टेस्ट हुए हैं.
इससे पहले, बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,028 नए मामले सामने आए थे और संक्रमण की दर 4.73% दर्ज की गई थी. जबकि मंगलवार को दिल्ली में एक दिन के भीतर 2,683 नए मामले दर्ज किए गए थे और संक्रमण दर 5.09 थी.
कोरोना महामारी में 25 हजार से ज्यादा मौतें
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में कहा गया है कि राजधानी में अब तक संक्रमण के 18 लाख 38 हजार 647 मामले सामने आ चुके हैं और कोविड से 25,932 मरीजों की मौत हो चुकी है. साथ ही कुल 17 लाख 99 हजार 085 लोग इस संक्रमण पर जीत दर्ज कर चुके हैं.