दिल्ली में कोरोना संकट के बीच ऑक्सीजन की किल्लत से हालात खराब हो रहे हैं. खुद सीएम अरविंद केजरीवाल और उनके मंत्री दिल्ली में ऑक्सीजन की कमी को लेकर पीएम से लेकर गृहमंत्री तक से अपील कर चुके हैं. इस बीच AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने एक वीडियो जारी कर ऑक्सीजन सप्लाई को लेकर केंद्र और हरियाणा सरकार से अपील की है.
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि केंद्र सरकार और हरियाणा सरकार बड़ा दिल दिखाएं. ऑक्सीजन के बिना लोग मर रहे हैं, राज धर्म निभाएं. वीडियो में AAP नेता को ऑक्सीजन मास्क पहने और लंबी-लंबी सांस लेते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में एक भावनात्मक अपील करते हुए उन्होंने केंद्र और हरियाणा सरकार से दिल्ली को ऑक्सीजन सप्लाई करने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि यह एक-दूसरे की टांग खींचने का समय नहीं है, बल्कि एक साथ काम करने का है.
ट्विटर पर पोस्ट किए गए वीडियो में AAP नेता सौरभ भारद्वाज को ऑक्सीजन मास्क पहने हुए देखा जा सकता है. भारद्वाज ने कहा कि उनके अस्पताल में केवल तीन घंटे के लिए ऑक्सीजन बची है. मैं केंद्र और हरियाणा सरकार से अपील करता हूं कि ऑक्सीजन को न रोकें, क्योंकि बहुत सारे लोग ऑक्सीजन पर निर्भर हैं. बिना ऑक्सीजन के ये लोग वैसे ही मर जाएंगे जैसे पानी की कमी से मछलियां मर जाती है.
केंद्र सरकार और हरियाणा सरकार बड़ा दिल दिखाएं। ऑक्सीजन के बिना लोग मर रहे हैं,। राज धर्म निभाएं। pic.twitter.com/SPXogI3JXT
— Saurabh Bharadwaj (@Saurabh_MLAgk) April 22, 2021
इस बीच सीएम केजरीवाल ने हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर से ऑक्सीजन सप्लाई को लेकर बात की. जिसके जवाब में सीएम खट्टर ने उन्हें निर्बाध सप्लाई का भरोसा दिया. ग़ौरतलब है कि कोरोना महामारी के दौरान दिल्ली के अस्पतालों में ऑक्सीन की भारी किल्लत है.