scorecardresearch
 

दिल्ली की मस्जिदों में लगेंगे बेड, बनेंगे कोविड सेंटर, वक्फ बोर्ड से शुरू की तैयारी

कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते दिल्ली के अस्पतालों में मरीजों के लिए बेड की किल्‍लत मची हुई है, जिसके चलते दिल्ली की मस्जिदों में कोविड-29 पीड़ित मरीजों के लिए बेड लगाने की पहल की जा रही है. इस संबंध में दिल्ली के तमाम मस्जिदों के इमाम जुमे की नमाज में अपने-अपने मस्जिदों में इसका ऐलान करेंगे. 

Advertisement
X
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहें
  • दिल्ली में कोरोना मरीजों के लिए मस्जिद में बेड
  • दिल्ली वक्फ बोर्ड की मस्जिद इमामों के साथ बैठक

राजधानी दिल्‍ली में कोरोना संक्रमण के मामले हर रोज बढ़ते जा रही है, जिसके मरीजों के लिए बेड्स की संख्‍या घटती जा रही है. हालत यह हो गई है कि दिल्ली के अस्पतालों में मरीजों के लिए बेड की किल्‍लत मची हुई है, जिसके चलते दिल्ली की मस्जिदों में कोविड-29 पीड़ित मरीजों के लिए बेड लगाने की पहल की जा रही है. इस संबंध में दिल्ली के तमाम मस्जिदों के इमाम जुमे की नमाज में अपने-अपने मस्जिदों में इसका ऐलान करेंगे. 

Advertisement

बता दें कि दिल्ली वक्फ बोर्ड के चेयरमैन व ओखला से आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान ने गुरुवार को राजधानी के तमाम मस्जिदों के इमामों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने इमामों से अपील की है कि वो अपने-अपने मस्जिदों के किसी हिस्से में या आसपास किसी जगह की व्यवस्था करें, जहां कोरोना मरीजों के लिए बेड लगाई जा सकें. इस पर तमाम इमाम तैयार हो गए हैं, जो शुक्रवार को अपनी-अपनी मस्जिदों में इस संबंध में ऐलान भी करेंगे. 

अमानतुल्लाह खान ने एक वीडियो जारी कर कहा कि दिल्ली ही नहीं बल्कि हिंदुस्तान की सभी मस्जिदों के इमामों और  जिम्मेदार लोगों से अपील है कि कोरोना महामारी के इस मुश्किल वक्त में मदद के लिए आगे आएं. इसके लिए हर मस्जिद में कम से कम 10 बेड, ऑक्सीजन और डॉक्टर का इंतजाम करें ताकि कोरोना मरीजों का सही ढंग से इलाज की व्यवस्था की जा सके. उन्होंने कहा कि इस बुरे वक्त में आवाम की खिदमत करना ही असल नेक काम है. 

Advertisement

वह कहते हैं कि दिल्ली में कोरोना के मामले जिस तेजी से बढ़ रहे हैं, उसके चलते अस्पतालों में बेड खत्म हो चुके हैं. ऐसी हालत में कोरोना पीड़ित अपने-अपने घरों में है, जिसकी वजह के परिवार के दूसरे लोग भी संक्रमित हो रहे हैं. इतना ही नहीं घर में रहने की वजह से उन्हें सही तरीके से इलाज भी नहीं मिल पा रहा है. ऐसे में अगर मस्जिदों में कोरोना मरीजों के लिए बेड लगाए जाते हैं तो उन्हें सही समय पर इलाज भी मिल सकेगा और परिवार के बाकी लोगों को भ संक्रमित होने से बचाया जा सके.   

अमानतुल्लाह ने कहा कि दिल्ली की सभी मस्जिदों में दस-दस बेड लगाने की बात कही गई है. इन मस्जिदों में मरीजों के लिए बेड, ऑक्सीजन सहित तमाम व्यवस्था क्षेत्र के आवाम के मदद की जाएगी. इसके लिए इमाम अपनी-अपनी मस्जिदों में लोगो से अपील करेंगे. इसके बावजूद अगर कोई व्यवस्था नहीं हो पाती है तो दिल्ली वक्फ बोर्ड और हम खुद अपने स्तर से ये सारी व्यवस्थाएं करेंगे. उन्होंने कहा कि दिल्ली के नूर नगर के सरकारी स्कूल में अभी तीस बेड कोरोना मरीजों के लिए लगाए गए हैं और अब हमारी कोशिश है कि ऐसे ही सभी मस्जिदों में व्यवस्था की जाए. 
 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement