scorecardresearch
 

Delhi Corona Update: दिल्ली में 24 घंटे में 67 कोरोना केस, 3 मरीजों ने गंवाई जान

Delhi Corona Update: राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 67 नए कोरोना मामले सामने आए हैं, वहीं 3 ने जान गंवाई है. फिलहाल दिल्ली में कोरोना के 573 केस एक्टिव हैं.

Advertisement
X
दिल्ली में घट रहे कोरोना केस
दिल्ली में घट रहे कोरोना केस
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दिल्ली में 24 घंटे में 67 कोरोना केस
  • राजधानी में 3 मरीजों ने गंवाई जान

राजधानी दिल्ली में कोरोना संकट (delhi corona update) लगातार कम होता दिख रहा है. बुधवार की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 67 नए कोरोना मामले सामने आए हैं, वहीं 3 ने जान गंवाई है. फिलहाल दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर 0.09 फीसदी है. तीन और कोरोना मरीजों की मौत के बाद दिल्ली में कोरोना से मौत का आंकड़ा 25,049 हो गया है. फिलहाल दिल्ली में कोरोना के 573 केस एक्टिव हैं, मतलब इतने मरीज ठीक होने बाकी हैं.

Advertisement

देश के कोरोना टीकाकरण से जुड़ा अपडेट भी आया है. देश में अबतक 45 करोड़ कोरोना टीके लगाए जा चुके हैं. इसमें से 40 लाख वैक्सीन बुधवार को लगाई गईं.


दिल्ली में अबतक कोरोना के 14,36,093 मामले

दिल्ली में अबतक कोरोना के 14,36,093 मामले सामने आ चुके हैं. 24 घंटे में 61 मरीजों ने कोरोना को हराया. अबतक 14,10,471 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. वहीं कोरोना डेथ रेट 1.74 फीसदी है. दिल्ली में टेस्टिंग की बात करें तो 24 घंटे में 73,392 टेस्ट हुए हैं. दिल्ली में अबतक 2,34,58,403 कोरोना टेस्ट (RTPCR टेस्ट 52,533 एंटीजन 20,859) हो चुके हैं. फिलहाल दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या 292 है.

दिल्ली में कुल एक्टिव मरीजों में से 165 मरीज होम आइसोलेशन में हैं. दिल्ली में सक्रिय कोरोना मरीजों की दर लगातार तीसरे दिन 0.03 फीसदी है. वहीं रिकवरी दर लगातार 13वें दिन 98.21 फीसदी है.
 

Advertisement

केरल में कोरोना का संकट बरकरार

दिल्ली में भले कोरोना से राहत है, लेकिन केरल में कोरोना संकट खत्म नहीं हो रहा है. पिछले 24 घंटे में केरल में 22,056 कोरोना मरीज मिले. साथ ही 131 की मौत हुई. वहीं 17,761 ने कोरोना को हराया. केरल में अबतक कोरोना से 16,457 लोगों की जान गई है. फिलहाल राज्य में 1,49,534 कोरोना एक्टिव केस हैं.

महाराष्ट्र का आंकड़ा भी आ गया है. इसमें पिछले 24 घंटे में 6,857 नए कोरोना केस मिले. वहीं 286 और मरीजों ने दम तोड़ा. राज्य का कोरोना मृत्यु दर अभी 2.1 फीसदी है.

Advertisement
Advertisement