scorecardresearch
 

दिल्ली: 8 अप्रैल के बाद कोरोना से आज सबसे कम मौत

पॉजिटिविटी रेट 3 महीने में सबसे कम है. 7 मार्च के बाद पहली बार सबसे कम 0.31% पॉजिटिविटी रेट रिपोर्ट की गई है. वहीं एक्टिव कोरोना मामलों की बात करें तो अब यह 4 हजार से भी कम बचे हैं. 21 मार्च के बाद यह सबसे कम आंकड़े हैं.

Advertisement
X
कोरोना मामलों में कमी (सांकेतिक फोटो)
कोरोना मामलों में कमी (सांकेतिक फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दिल्ली में सुस्त हो रही कोरोना की रफ्तार
  • कोरोना मामलों में आई कमी
  • दो महीने बाद सबसे कम मौत के आंकड़े

दिल्ली में कोरोना मामलों में काफी गिरावट आई है. शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना के 238 नए मामले सामने आए हैं. जबकि इसी समय अवधि में 24 लोगों की मौत भी हुई है. 8 अप्रैल के बाद शुक्रवार को एक दिन में सबसे कम मौत रिपोर्ट हुई है. वहीं पॉजिटिविटी रेट 3 महीने में सबसे कम है. 7 मार्च के बाद पहली बार सबसे कम 0.31% पॉजिटिविटी रेट रिपोर्ट की गई है. वहीं एक्टिव कोरोना मामलों की बात करें तो अब यह 4 हजार से भी कम बचे हैं. 21 मार्च के बाद यह सबसे कम आंकड़े हैं.

Advertisement

वहीं कोरोना से ठीक होने वाले आंकड़ों की बात करें तो रिकवरी रेट- 97.99% है. जबकि एक्टिव मरीज़- 0.27% और डेथ रेट- 1.73% है. बीते 24 घंटे में आए कोरोना के 238 मामलों के साथ ही, कुल संक्रमितों की संख्या 14,30,671 हो गई है. जबकि इसी समय अवधि में 504 कोरोना मरीज ठीक होकर वापस लौटे हैं. अब तक कुल 14,01,977 मरीज ठीक हुए हैं. वहीं अब तक दिल्ली में 24,772 लोगों की जानें भी गई हैं. 

इसके साथ ही तेजी से कोरोना टेस्टिंग भी चल रहा है. पिछले 24 घंटे में 77,112 सैंपल्स टेस्ट किए गए हैं. अब तक कुल 2,01,19,290 सैंपल्स टेस्ट किए जा चुके हैं. जबकि कुल एक्टिव मामलों की संख्या 3922 है. 

और पढ़ें- कोरोना वैक्सीन के बारे में अफवाह फैलाना पड़ा महंगा, 14 दिन की हुई जेल

Advertisement

इससे पहले केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार सुबह आंकड़े जारी करते हुए बताया कि भारत में लगातार चौथे दिन 24 घंटे में कोविड-19 के एक लाख से कम 91,702 नए मामले सामने आए, जिससे देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,92,74,823 हो गई है. नमूनों के संक्रमित आने की दैनिक दर भी कम होकर 4.49 प्रतिशत हो गई है.

आंकड़ों के अनुसार, देश में 3,403 और लोगों की वायरस के संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 3,63,079 हो गई. उपचाराधीन मरीजों की संख्या भी कम होकर 11,21,671 हो गई है, जो कुल मामलों का 3.83 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मामलों में कुल 46,281 की कमी आई है. 

Live TV

 

Advertisement
Advertisement