scorecardresearch
 

दिल्ली में सुस्त पड़ा कोरोना! 24 घंटे में 1000 से कम मामले, रिकवरी दर बढ़कर 97.39%

राजधानी में कोरोना के एक्टिव मामलों की बात करें तो यहां 13,035 केस हैं. वहीं होम आइसोलेशन में अब कुल 6303 मरीज हैं. इसके साथ ही दिल्ली में रिकवरी दर बढ़कर 97.39 फीसदी हो गयी है. 

Advertisement
X
दिल्ली में कोरोना की रफ्तार हुई धीमी (सांकेतिक तस्वीर)
दिल्ली में कोरोना की रफ्तार हुई धीमी (सांकेतिक तस्वीर)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 24 घंटे में हुए 80,473 टेस्ट
  • दिल्ली में कोरोना डेथ रेट - 1.69 फीसद
  • दिल्ली में कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या - 20,805*

देश की राजधानी में कोरोना की गति थमती हुई नजर आ रही है. एक बार फिर यहां एक हजार से कम मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 956 नए मामले सामने आए हैं. वहीं बीते चौबीस घंटे में कोरोना से 122 लोगों की मौत की भी खबर है.  बीते 22 मार्च के बाद ये एक दिन में सबसे कम केस हैं. बता दें कि 22 मार्च को कोरोना के 888 मामले दर्ज हुए थे. कोरोना के ये घटते आंकड़े कहीं न कहीं राहत की तस्वीर दिखा रहे हैं. हालांकि कोरोना से जंग अभी ख़त्म नहीं हुई है. 

Advertisement

दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर घटकर 1.19 फीसदी पहुंच गयी है. बीती 21 मार्च के बाद यह सबसे कम रिकॉर्ड दर है. 21 मार्च को दिल्ली में संक्रमण दर 1.03 फीसद थी. वहीं दिल्ली में कोरोना से मरने वालों की संख्या पर नजर डालें तो बीते चौबीस घंटे में 122 मौत के साथ दिल्ली में अब तक का मौत आंकड़ा 24,073 पहुंच गया है. राज्य में कोरोना के एक्टिव मामलों की बात करें तो यहां 13,035 केस हैं. वहीं होम आइसोलेशन में अब कुल 6303 मरीज हैं. इसके साथ ही दिल्ली में रिकवरी दर बढ़कर 97.39 फीसदी हो गयी है. 

एक नजर में आंकड़े-   
24 घंटे में कोरोना के 956 केस, कुल आंकड़ा - 14,24,646
24 घंटे में डिस्चार्ज हुए 2380 मरीज, कुल आंकड़ा - 13,87,538
24 घंटे में हुए 80,473 टेस्ट, टेस्ट का कुल आंकड़ा - 1,91,61,600* (RTPCR टेस्ट 56,559 एंटीजन 23,914)
दिल्ली में कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या - 20,805*
दिल्ली में कोरोना डेथ रेट - 1.69 फीसद


दिल्ली में अनलॉक की मांग तेज

Advertisement

वहीं दिल्ली में कोरोना के मामलों में कमी के साथ ही अब अनलॉक की मांग तेज हो गई है. दिल्ली में कोरोना की दूसरी लहर के बीच पहली बार एक हजार से कम नए मामले सामने आए हैं. मामले कम होने के साथ ही अनलॉकिंग की भी उम्मीद बढ़ गई है. केजरीवाल सरकार ने आश्वासन दिया है कि कोरोना केस कम होने के साथ ही धीरे-धीरे सभी गतिविधियों को फिर से जारी किया जाएगा.

सीएम ने कहा कि ''पिछले 24 घंटे में 900 के करीब मामले आए हैं, दूसरी कोरोना लहर के बाद पहली बार हजार से कम केस आए हैं. मैं उम्मीद करता हूं कि जैसे-जैसे केसेज कम होंगे, हम अनलॉकिंग करेंगे. हम चाहते हैं कि इकोनॉमिक एक्टिविटीज वापस पटरी पर आएं, ताकि अर्थव्यवस्था फिर से पटरी पर आ सके.''
 

ये भी पढ़ें-

 

Advertisement
Advertisement