देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के कारण हालात बिगड़ते जा रहे हैं. दिल्ली ऑक्सीजन और बेड्स की किल्लत से जूझ रही है. वहीं हर दिन मौतों और नए मामलों की संख्या भी बढ़ती जा रही है. बीते दिन भी दिल्ली में कोरोना के कारण 400 के करीब आधिकारिक मौतें हुईं.
• 24 घंटे में आए कुल केस: 24,235
• 24 घंटे में हुई कुल मौतें: 395
• एक्टिव केस 97,977
• कुल केस: 11,22,286
• कुल मौतें: 15,772
ऑक्सीजन को लेकर जारी है परेशानी
दिल्ली में ऑक्सीजन की किल्लत अभी तक खत्म नहीं हुई है. अस्पतालों को ऑक्सीजन के लिए अदालत का रुख करना पड़ रहा है, आम लोगों को संघर्ष के बाद भी ऑक्सीजन नहीं मिल रही है. बीते दिन दिल्ली हाईकोर्ट में इस मसले पर सुनवाई हुई, तो केंद्र-राज्य सरकार में तीखी बहस हो गई. दिल्ली सरकार ने केंद्र पर लापरवाही का आरोप लगाया है.
अब दिल्ली हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार से रिकॉर्ड मांगा है कि वो किस राज्य को कितना ऑक्सीजन दे रही है और उनकी जरूरत क्या है. दिल्ली हाईकोर्ट में आज भी इसपर सुनवाई होनी है.
दिल्ली में आइटीबीपी का कोविड केयर सेंटर बना महत्वपूर्ण केंद्र
छतरपुर में बनाए गए सरदार पटेल कोविड केयर सेंटर पर लगातार मरीजों का आना जारी है. आईटीबीपी द्वारा 500 बेड के एक हॉस्पिटल की स्थापना के बाद यहां सोमवार से लेकर अब तक 400 से ज्यादा मरीजों को भर्ती किया गया है. इस केंद्र में लगातार एडमिशंस चल रहे हैं और धीरे-धीरे भर्ती मरीजों की संख्या भी बढ़ती जा रही है.
वैक्सीनेशन को लेकर भी दिल्ली में संकट
एक मई से 18 साल से अधिक उम्र वालों का वैक्सीनेशन शुरू होना है. लेकिन दिल्ली सरकार का कहना है कि उनके पास वैक्सीन नहीं है, ऐसे में वैक्सीनेशन शुरू होना मुश्किल है. दूसरी ओर दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने दिल्ली के चीफ सेक्रेटरी से रिपोर्ट तलब की है, जिसमें उन्होंने वैक्सीनेशन की तैयारियों का ब्यौरा मांगा है.
कोरोना का संकट तिहाड़ जेल में भी फैल रहा है. तिहाड़ जेल प्रशासन ने दिल्ली सरकार को चिट्ठी लिखी है, जिसमें उन्होंने कुछ कैदियों को तुरंत पैरोल देने की मांग की है. बता दें कि कोविड की दूसरी लहर में तिहाड़ में अबतक कोरोना के कारण चार कैदियों की मौत हो गई है.