scorecardresearch
 

दिल्ली में थमा कहर! 24 घंटे में 1072 कोरोना केस और 117 मौतें, अनलॉक की तरफ बढ़ सकती है सरकार

दिल्ली में 24 घंटे में 117 की मौत से कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा 23,812 हो गया है. 15 अप्रैल के बाद एक दिन में सबसे कम मौत का आंकड़ा है. 15 अप्रैल को 112 मौत हुई थी. वहीं, दिल्ली में अब सक्रिय मरीजों की संख्या 16,378 हो गई है. 

Advertisement
X
कोरोना केसों में आ रही कमी (फोटो- पीटीआई)
कोरोना केसों में आ रही कमी (फोटो- पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दिल्ली में कोविड केसों में आ रही कमी
  • व्यापारियों ने सरकार से की वित्तीय पैकेज की मांग
  • अनलॉक में बिना शर्त इंडस्ट्री खोलने की अपील

Delhi Corona Updates: दिल्ली में कोरोना केसों में लगातार कमी आ रही है. पिछले 24 घंटे में यहां कोरोना के 1072 केस और 117 मौतें दर्ज की गई. 30 मार्च के बाद एक दिन में ये सबसे कम केस हैं, 30 मार्च को 992 केस आए थे. दिल्ली में संक्रमण दर घटकर 1.53 फीसदी हो गई है. 24 मार्च के बाद संक्रमण दर सबसे कम है. 24 मार्च को दर 1.52 फीसदी थी. 24 घंटे में दिल्ली में 3725 मरीज डिस्चार्ज भी हुए. 

Advertisement

दिल्ली में 24 घंटे में 117 की मौत से कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा 23,812 हो गया है. 15 अप्रैल के बाद एक दिन में सबसे कम मौत का आंकड़ा है. 15 अप्रैल को 112 मौत हुई थी. वहीं, दिल्ली में अब सक्रिय मरीजों की संख्या 16,378 हो गई है. 

देश की राजधानी में कोरोना से रिकवरी दर बढ़कर 97.17 फीसदी हुई. 30 मार्च के बाद से ये सबसे ज्यादा, है. 30 मार्च को रिकवरी दर 97.2 फीसदी थी. उधर, दिल्ली में कोरोना केस का कुल आंकड़ा 14,22,549 हो गया है. कोरोना डेथ रेट- 1.67 फीसदी है. 

CAIT ने व्यपारियो के लिए वित्तीय पैकेज की मांग की

कोरोना महामारी के बीच कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने केंद्र और राज्य सरकारों से मांग की है कि व्यापारियों के लिए वित्तीय पैकेज दिया जाए. कैट ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन के साथ-साथ सभी राज्यों के वित्तमंत्रियों को पत्र भेजकर उनसे विभिन्न जीएसटीआर रिटर्न दाखिल करने की तारीख को 31 अगस्त तक आगे बढ़ाने की मांग की. साथ ही कहा कि जीएसटी अधिनियम और नियमों के तहत लगने वाले विलंब शुल्क और ब्याज को इस अवधि के लिए समाप्त किया जाए. 

Advertisement

कैट के महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल ने सभी सरकारों से आग्रह किया है कि कोविड महामारी और ब्लैक फंगस के इलाज़ के लिए आवश्यक सभी चिकित्सा उपकरणों पर जीएसटी की दर को भी काफी कम किया जाए. साथ ही व्यापारियों के लिए वित्तीय पैकेज और बैंकों और अन्य वित्तीय संस्थानों से लिए गए ऋण पर छह महीने की मोहलत दी जाए. 

अनलॉक में बिना शर्त इंडस्ट्री खोलने की अपील

दिल्ली में सब कुछ ठीक रहा तो 1 जून से सरकार अनलॉक की तरफ बढ़ सकती है. वही व्यापारी मार्केट खुलने की दशा में एसओपी बनाने में लगे हैं तो कई कारोबारियों ने लॉकडाउन में राहत पैकेज की मांग की है. मायापुरी इंडस्ट्रियल असोसिएशन के महासचिव नीरज सहगल ने कहा कि “पिछली बार 50 प्रतिशत लेबर के साथ अनलॉक हुआ लेकिन इस बार स्थिति ठीक उलट है. लॉकडाउन में रॉ मैटेरियल की कीमत दोगुनी हो चुकी है. 50 प्रतिशत लेबर घर जा चुकी है. कईयों के घर में कोई ना कोई बीमार है, वो भी परिवार को पहले देखेंगे.  आसानी से नही लौटेंगे. सरकार से अपील है कि अनलॉक बिना शर्त करें, ताकि हम रेवेन्यू पैदा कर सकें. कानून का पालन हम खुद करेंगे. 

छोटे व्यापारी सरवाइव करने की स्थिति में नहीं

ऑटोमोटिव एंड जनरल ट्रेडर्स वेलफेयर असोसिएशन मोरी गेट के अध्यक्ष निरंजन पोद्दार ने कहा कि छोटे मझोले हज़ारों व्यापारी सरवाइव करने की स्थिति में नहीं है. सरकार ने इस बार ना ही लोन मोरेटोरियम या फिर आर्थिक पैकेज ही दिया है. ऐसे में लोडिंग-अनलोडिंग और ट्रांसपोर्ट से जुड़े कारोबारी डिफाल्टर हो सकते हैं.  इस बार व्यापार ही पिटा है. डेढ महीने से इंडस्ट्री बंद है किस्तें और खर्चें चालू हैं. बिजली का बिल, लोन का किस्त मई की शुरूआत में ही कईयों की किस्तें बाउंस हो गई.    

Advertisement

दिल्ली में 45+ के 42% लोगों को वैक्सीन
दिल्ली में अब तक 45 साल से ऊपर के 42 फीसदी लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है. आप नेता आतिशी ने बताया कि दिल्ली में 45 साल से ज्यादा उम्र के 24.32 लाख लोगों को वैक्सीन लग गई है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में चौथे दिन भी 18 से 44 साल की श्रेणी का वैक्सीनेशन बंद रहा है.  

Advertisement
Advertisement