scorecardresearch
 

दिल्ली: 24 घंटे में 1649 कोरोना केस और 189 मौतें, 30 मार्च के बाद से एक दिन में सबसे कम मिले पॉजिटिव

पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के 1649 नए केस सामने आए और 189 मरीजों की मौत हुई. 30 मार्च के बाद से एक दिन में सबसे कम केस आए. 30 मार्च को 992 केस आए थे. 

Advertisement
X
दिल्ली में कम हो रहे कोरोना केस
दिल्ली में कम हो रहे कोरोना केस
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दिल्ली में 24 घंटे में 1649 कोरोना केस
  • 189 और लोगों ने गंवाई कोरोना से जान
  • रिकवरी दर लगातार दूसरे दिन 96 फीसदी से ज्यादा रहा

Delhi Corona Updates: दिल्ली में कोरोना केसों में लगातार कमी देखी जा रही है. पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के 1649 नए केस सामने आए और 189 मरीजों की मौत हुई. 30 मार्च के बाद से एक दिन में सबसे कम केस आए. 30 मार्च को 992 केस आए थे. 

Advertisement

दिल्ली में ढाई फीसदी से नीचे संक्रमण दर आ गई है. रिकवरी दर लगातार दूसरे दिन 96 फीसदी से ज्यादा रहा. वहीं, संक्रमण दर घटकर 2.42 फीसदी हुई. ये दर 28 मार्च के बाद से सबसे कम है, 28 मार्च को संक्रमण दर 2.35 फीसदी थी. 

पिछले 24 घंटे में 189 की मौतों के बाद दिल्ली में कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा 23,202 पर पहुंच गया है. वहीं सक्रिय मरीजों की संख्या 27,610 हुई. 9 अप्रैल के बाद ये सबसे कम संख्या है, 9 अप्रैल को संख्या 26,631 थी. 

दिल्ली में होम आइसोलेशन में 15,844 मरीज हैं. वहीं, सक्रिय कोरोना मरीजों की दर घटकर 1.94 फीसदी हुई. 3 अप्रैल के बाद से ये दर सबसे कम है, 3 अप्रैल को सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 1.88 फीसदी थी. 

देश की राजधानी में रिकवरी दर बढ़कर 96.41 फीसदी हुई. 3 अप्रैल के बाद से ये सबसे ज्यादा रिकवरी दर है, 3 अप्रैल को दर 96.47 फीसदी थी. 
 
दिल्ली में 24 घंटे में 1649 केस सामने आए. इस तरह कुल केस का आंकड़ा 14,16,868 हो गया है. 24 घंटे में 5158 मरीज डिस्चार्ज हुए. डिस्चार्ज हुए मरीजों का कुल आंकड़ा 13,66,056 हो गया है. बीते 24 घंटे में 68,043 टेस्ट हुए इस तरह टेस्ट का कुल आंकड़ा 1,87,27,191 हो गया है. इसमें  RTPCR टेस्ट 46,745 और एंटीजन टेस्ट 21,298 है. दिल्ली में कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या 46,570 है और कोरोना डेथ रेट- 1.64 फीसदी है. 

Advertisement

Advertisement
Advertisement