दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं लेकिन संक्रमण के मामलों में गिरावट भी देखी जा रही है. राष्ट्रीय राजधानी में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 4,998 नए मामले सामने आए जबकि इस दौरान 89 मरीजों की मौत हो गई. दिल्ली में लगातार 4 दिन से कोरोना से मरने वालों की संख्या 100 से कम रही है.
पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के 4,998 नए मामले दर्ज हुए. अब तक कुल 5,61,742 मामले सामने आ चुके हैं. इस दौरान दिल्ली में 6,512 मरीज ठीक हुए. अब तक कुल 5,16,166 मरीज ठीक हो चुके हैं.
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 89 मरीजों की मौत हुई जिससे अब तक 8,998 लोगों की मौत हो चुकी है. फिलहाल दिल्ली में 36,578 एक्टिव मामले हैं.
कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों के बीच शनिवार को दिल्ली में पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड तोड़ टेस्ट हुए. पहली बार कुल टेस्ट की संख्या 69 हजार के पार पहुंची. यही नहीं दिल्ली में पहली बार आरटी पीसीआर टेस्ट की संख्या 33,000 के पार पहुंची.
पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 69,051 टेस्ट हुए जिसमें 33,147 RT-PCR टेस्ट और 35,904 एंटीजन टेस्ट शामिल हैं. अब तक कुल टेस्ट 61,73,209 हो चुके हैं.
देखें: आजतक LIVE TV
नवंबर महीने में दिल्ली में पहली बार कोरोना पॉजिटिविटी रेट 8% के नीचे पहुंची और यह 7.24% तक पहुंच गई. जबकि रिकवरी रेट 91.88% तक पहुंच गई है. दिल्ली में इस समय 6.51% एक्टिव मरीज हैं. इस समय डेथ रेट 1.6% है.
गाजियाबाद में 195 नए केस
इस बीच गाजियाबाद में भी कोरोना के मामले बढ़ने शुरू हो गए हैं. शनिवार को जिले में 195 नए लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई जबकि 1,510 मरीजों का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है.
गाजियाबाद में अब तक 21,150 मरीज डिस्चार्ज किए जा चुके हैं. आज जिले में 201 लोग कोरोना को मात देकर घर लौटे. अब तक कोरोना की वजह से गाजियाबाद में 92 लोगों की मौत हो चुकी है.