scorecardresearch
 

Delhi: शव वाहनो के लिए केजरीवाल को MCD का पत्र, लकड़ियों की कमी का अंदेशा 

कोरोना के संकट के कारण दिल्ली के अस्पतालों में बेड्स की किल्लत है, तो ऑक्सीजन की भी भारी कमी है. इस बीच दिल्ली में मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है, जो चिंता का विषय है.

Advertisement
X
ऑक्सीजन की किल्लत से परेशान दिल्ली (फोटो: PTI)
ऑक्सीजन की किल्लत से परेशान दिल्ली (फोटो: PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दिल्ली में कोरोना का संकट बरकरार
  • गंगाराम अस्पताल में सुबह पहुंचा ऑक्सीजन

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना की ताजा लहर के कारण कोहराम मचा है. अस्पतालों में बेड्स की किल्लत है, तो ऑक्सीजन की भी भारी कमी है. इस बीच दिल्ली में मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है, जो चिंता का विषय है. दिल्ली में एक्टिव केस की संख्या अब एक लाख की ओर बढ़ने लगी है. 

Advertisement

दिल्ली के आस्था अस्पताल में एक बार फिर ऑक्सीजन का संकट हो गया है. अस्पताल पिछले 14 घंटों से ऑक्सीजन की सप्लाई का इंतजार कर रहा है. अस्पताल में 50 मरीज हैं, जिनमें से 30 कोविड के मरीज हैं.

शव वाहनो के लिए केजरीवाल को पत्र, लकड़ियों की कमी का अंदेशा 
 उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने सीएम केजरीवाल को पत्र लिखकर 100 शव वाहनों की मांग की है. उत्तरी दिल्ली के महापौर जय प्रकाश ने कोरोना मरीज़ों को स्वास्थ्य सुविधाओं तक ले जाने के लिए और कोरोना मृतकों को श्मशान घाट तक ले जाने के लिए 100 एंबुलेंस/शव वाहन उपलब्ध कराने की मांग की. उन्होंने कहा कि कोरोना की वजह से हताहतों की संख्या में वृद्धि के कारण स्थिति दिन-प्रतिदिन खराब हो रही है. घर पर हुई मौत के लिए कोई भी सुविधा उपलब्ध नहीं है. 

Advertisement

महापौर ने दिल्ली सरकार से वन विभाग को अंतिम संस्कार के लिए लकड़ियां उपलब्ध कराने के लिए निर्देश देने की भी मांग की, क्योंकि मृतकों की संख्या में काफ़ी बढ़ोतरी हो गई है.  

कुत्तों के श्मशान में अंतिम संस्कार की तैयारी!  
दिल्ली में कोरोना से हुई मौतों का आंकड़ा इस कदर बढ़ रहा है कि श्मशान घाटों पर क्षमता से ज्यादा लाशें पहुंच रही हैं. पहले से ही आईटीओ स्थित बड़ा कब्रिस्तान में जगह कम पड़ रही है. नौबत यहां तक आ गई है कि अब कुत्तों के लिए बनाए गए श्मशान में इंसानों के अंतिम संस्कार की तैयारी चल रही है. बकौल साउथ एमसीडी इसी रफ्तार से शवों का आंकड़ा बढ़ता रहा तो अस्थायी तौर पर कुत्तो के शवदाह का इस्तेमाल बतौर अंतिम संस्कार करेगें! निगम अधिकारियों का कहना है कि द्वारका सेक्टर 29 में साढ़े तीन एकड़ में फैला कुत्तों का श्मशान 6 महीने पहले ही बना था लेकिन ऑपरेशनल नही हुआ है. 

दिल्ली में कोरोना का हाल
•    24 घंटे में कुल केस: 24,149
•    24 घंटे में हुई मौतें: 381
•    एक्टिव केस: 98,264
•    कुल केस: 10,72,065
•    कुल मौतें: 15,009

ऑक्सीजन का संकट लगातार जारी
ऑक्सीजन की कमी के बीच तमाम दावे किए जा रहे हैं. अरविंद केजरीवाल ने बीते दिन ऐलान किया कि बैंकॉक से टैंकर्स मंगाए जाएंगे और फ्रांस से ऑक्सीजन प्लांट मंगाए जाएंगे. इस बीच दिल्ली में पहली ऑक्सीजन एक्सप्रेस भी आ गई है, आने वाले दिनों में इनकी रफ्तार बढ़ सकती है. 

Advertisement

बुधवार सुबह ही दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल को ढाई टन ऑक्सीजन मिला, सुबह-सुबह अस्पताल में टैंकर पहुंचा. 

मंगलवार को ही दिल्ली सरकार को हाईकोर्ट और केंद्र सरकार से खरी-खोटी सुननी पड़ी. दिल्ली हाईकोर्ट ने सुनवाई के दौरान दिल्ली सरकार से कहा कि अगर ऑक्सीजन किल्लत को लेकर आपसे हालात नहीं संभल रहे हैं, तो वो केंद्र सरकार को जिम्मेदारी दे सकते हैं. वहीं, एक चिट्ठी में केंद्र सरकार ने राज्य सरकार को लिखा है कि अगर आप लापरवाही ना करते तो ऑक्सीजन की वजह से जो मौतें हो रही हैं, वो टल सकती थीं. 


 

Advertisement
Advertisement