कोरोना वायरस के खौफ के बीच एक राहतभरी खबर है. दिल्ली के नजदीक भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के शिविर में रखे गए 112 लोगों की शुरुआती स्तर पर किए गए टेस्ट की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
दूसरी ओर, भारत में भी कोरोना वायरस के दो पॉजिटिव केस सामने आए हैं. एक केस नई दिल्ली में सामने आया जबकि दूसरा केस तेलंगाना का है. फिलहाल, दोनों मरीजों का इलाज चल रहा है. स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि दोनों की हालत स्थिर है.
चीन के वुहान शहर से सुरक्षित निकालकर स्वदेश लाए गए 112 लोगों के देश में आने पर शुरुआती स्तर पर टेस्ट कराया गया था, जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है. उन्हें एहतियात के तौर पर विशेष सुविधा में रखा गया है. शेष 15 दिन तक उन्हें और रखा जाएगा और उसके बाद उन्हें घर जाने की अनुमति दी जाएगी. हालांकि इससे पहले भी एक और टेस्ट लिया जाएगा.
15 दिन बाद एक और टेस्ट
आजतक से बात करते हुए अश्विनी पाटिल ने कहा, 'रिपोर्ट आने के बाद शिविर में रखे गए सभी लोग खुश हैं. मैं भी टेस्ट रिपोर्ट से बेहद खुश हूं. अब मुझे उम्मीद है कि 15 दिन बाद फिर से टेस्ट लिया जाएगा, जो निगेटिव आएगा.'
अश्विनी पाटिल महाराष्ट्र के सतारा के निवासी हैं और उन लोगों में शामिल थे, जिन्हें विशेष भारतीय वायुसेना के विमान से चीन से निकाल रविवार को स्वदेश लाया गया था.
उन्होंने कहा, 'सब कुछ ठीक है, सुविधा बेहतर है और हमें निगरानी में रखा जा रहा है. मैं भारतीय वायुसेना को सुरक्षित वापस लाने के लिए धन्यवाद देती हूं. हम लोग सुरक्षित वापस लौट आए और इस पर हमें अभी भी विश्वास नहीं हो रहा.'
भारतीय वायुसेना (IAF) का विमान 76 भारतीयों समेत कई अन्य देशों के नागरिकों को लेकर स्वदेश लौटा था. शेष 36 लोग 7 देशों (बांग्लादेश, म्यांमार, मालदीव, चीन, दक्षिण अफ्रीका, अमेरिका और मेडागास्कर) के नागरिक थे.
ईरान से भारतीयों को लाने की कोशिश जारी
वर्तमान में भारत सरकार ईरान में फंसे भारतीय नागरिकों को वापस लाने के लिए ईरानी सरकार के साथ संपर्क में है. विदेश मंत्रालय का कहना है कि भारतीयों को वापस लाने के प्रयास किए जा रहे हैं और स्क्रीनिंग सुविधाओं को स्थापित करने के लिए ईरानी अधिकारियों से सहयोग के प्रयास किए जा रहे हैं.
भारत में लगभग 200 ईरानी नागरिक हैं, जिन्हें वापस भेजे जाने को लेकर अनुमति और व्यवस्था की प्रतीक्षा कर रहे हैं. इनमें से ज्यादातर को ईरानी एयरलाइन में मार्च के लिए बुक किया गया है.
हालांकि, ब्यूरो ऑफ इमिग्रेशन ने कहा कि ईरानी नागरिकों को जारी किए गए मौजूदा वीजा/ई-वीजा निलंबित हैं. यहां तक कि 1 फरवरी 2020 को या उसके बाद ईरान की यात्रा करने वाले अन्य विदेशी नागरिकों को जारी किए गए वीजा/ई-वीजा भी निलंबित हैं. वास्तव में, ऐसे विदेशी हवाई मार्ग, बंदरगाह या भूमि के जरिए भारत में प्रवेश नहीं कर सकते.
इसे भी पढ़ें--- Coronavirus: दिल्ली में कोरोना वायरस का पहला पॉजीटिव केस, तेलंगाना में भी एक की पुष्टि
इसे भी पढ़ें--- Corona: चीन के वुहान से 112 लोगों को लेकर दिल्ली पहुंचा वायुसेना का एयरक्राफ्ट
इसे भी पढ़ें--- शरीर के बाहर 9 दिनों तक जिंदा रह सकता है कोरोना, ऐसे करें खत्म
दिल्ली में पहला पॉजिटिव केस
इस खतरनाक वायरस के कारण अब तक दुनियाभर में 2,800 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है और 80,000 से अधिक इससे संक्रमित हैं. चीन अभी भी वायरस के मुख्य केंद्र के रूप में बना हुआ है.
इसे भी पढ़ें--- ईरान में कोरोना वायरस का कहर: सांसद की मौत, स्वास्थ्य मंत्री को भी संक्रमण
इस बीच भारत में भी कोरोना वायरस के दो पॉजिटिव केस सामने आए हैं. एक केस नई दिल्ली में, जबकि दूसरा केस तेलंगाना में मिला है. फिलहाल, दोनों मरीजों का इलाज चल रहा है. स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि दोनों की हालत स्थिर है.
बताया जा रहा है कि दिल्ली में जिस शख्स की कोरोना की जांच पॉजिटिव आई है, वह हाल ही में इटली का दौरा करके आया था, जबकि तेलंगाना में जिस शख्स को कोरोना से संक्रमित पाया गया है, वह दुबई की यात्रा करके आया था.