देशभर में कोरोना एक बार फिर विकराल रूप लेता जा रहा है. देशभर में कोरोना के 7,830 नए मामले रिकॉर्ड किए गए हैं. वहीं संक्रमण दर भी बढ़कर 3.65 फीसदी हो गई है. इस बीच बुधवार शाम को जारी आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में जहां 1100 से अधिक केस दर्ज किए गए हैं तो वहीं महाराष्ट्र में भी इस संक्रमक बीमारी से 9 मरीजों की मौत हुई है.
दिल्ली स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आकंड़ों को मुताबिक 12 अप्रैल को कोरोना के 1149 नए मामले दर्ज किए गए हैं. संक्रमण दर भी बढ़कर 23.8% हो गई है. इस दौरान 1 मरीज की मौत भी हुई है. हालांकि हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक मौत का प्रारंभिक कारण कोरोना नहीं है.
पिछले 24 घंटों में दिल्ली में कोरोना के कुल 4827 टेस्ट किए गए और 677 मरीज ठीक हुए हैं. इसी के साथ राष्ट्रीय राजधानी में फिलहाल कोरोना के कुल 3347 सक्रिय मामले हैं. जिनमें से 1995 होम आइसोलेशन में हैं और 203 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं .
महाराष्ट्र में 1115 केस आए सामने
वहीं महाराष्ट्र की बात करें तो राज्य में पिछले 24 घंटों में 1115 मामले सामने आए हैं, जबकि 9 मरीजों की मौत हुई है. इसी के साथ महाराष्ट्र में कोरोना के कुल 5421 एक्टिव केस हैं. मुंबई में इस दौरान कोरोना के कुल 320 केस मिले हैं. वहीं दो मरीजों की मौत भी हुई है. शहर में कुल एक्टिव केस की संख्या 1577 है.
एक्सपर्ट्स ने क्या बताया है?
भारत में मिल रहे कोरोना के मामलों में 38 फीसदी केस नए वैरिएंट XBB.1.16 के मिल रहे हैं. जिनोम सिक्वेंसिंग पर नजर रखने वाली INSACOG के मुताबिक, देश में रोजाना सामने आ रहे कोरोना केसों में 38.2% केस XBB.1.16 वैरिएंट के हैं. INSACOG ने बीते गुरुवार को जारी अपने बुलेटिन में बताया कि मार्च के तीसरे हफ्ते तक लिए गए सैंपल में ओमिक्रॉन का XBB वैरिएंट सबसे ज्यादा पाया गया. खासतौर पर भारत के पश्चिमी, दक्षिणी और उत्तरी भागों में. बुलेटिन में कहा गया है कि भारत के विभिन्न भागों में नया वैरिएंट XBB.1.16 देखा गया है.