दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना संक्रमण से जान गंवाने वाले MCD के सफाई कर्मचारी राजू के परिवार से मुलाकात की और उन्हें एक करोड़ रुपये की सहायता राशि का चेक सौंपा. वहीं उनके परिवार को हरसंभव मदद करने का भी आश्वासन दिया.
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमें ऐसे सभी कोरोना वॉरियर्स पर गर्व है, जिन्होंने अपनी जान की बाजी लगाकर लोगों की सेवा की है.
इस दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि राजू हमारे एमसीडी में कर्मचारी थे, एमसीडी के कोरोना अस्पताल हिंदूराव में ड्यूटी कर रहे थे. ड्यूटी करने के दौरान कोरोना से संक्रमित हो गए थे और लोगों की सेवा करते-करते शहीद हो गए. मैं उनके परिवार से आज मिला और परिवार को एक करोड़ रुपये की सहायता राशि दी है.
उन्होंने कहा कि हम उनकी जिंदगी वापस तो नहीं ला सकते, लेकिन मैं आशा करता हूं कि इस राशि से परिवार को थोड़ी मदद जरूर मिलेगी.
आपको बता दें कि मजनू का टीला इलाके में रहने वाले राजू एमसीडी में सफाई कर्मचारी थे. एमसीडी के कोरोना अस्पताल हिंदूराव में ड्यूटी के दौरान ही वह कोरोना से संक्रमित हो गए थे और इलाज के दौरान उनका निधन हो गया था.
दिल्ली सरकार ने पहले ही ऐलान किया था कि कोई भी डॉक्टर या अन्य कर्मचारी अगर ड्यूटी के वक्त कोरोना संक्रमित होता है और उसकी मौत होती है, तो परिवार को एक करोड़ रुपये की सहायता दी जाएगी. इससे पहले भी कुछ पुलिसकर्मी, डॉक्टर की मौत के बाद सरकार ने एक करोड़ रुपये की सहायता दी थी.
अगर दिल्ली में कोरोना वायरस के कुल केस की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 1250 नए मामले सामने आए हैं, इसी के साथ कुल मामलों की संख्या 1,58,604 हो गई है.