दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या 1400 के पार हो गई है. रविवार तक कंटेनमेंट जोन का कुल आंकड़ा 1488 हो गया है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 4235 मामले सामने आए हैं. इसी के साथ दिल्ली में कोरोना के कुल मामले 2,18,304 तक पहुंच गए हैं.
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 29 कोरोना मरीजों की मौत हुई है और कुल मौत का आंकड़ा 4744 हो गया है. इसी के साथ दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 3403 लोग ठीक हुए हैं और अब तक कुल 1,84,748 लोग रिकवर हो चुके हैं. बीते 24 घंटे में कोरोना के कुल 56,656 टेस्ट हुए हैं. इनमें आरटीपीसीर- 10,116 और एंटीजन टेस्ट की संख्या 46,540 है. दिल्ली में कोरोना की संक्रमण दर 10.2 फीसदी है.
दिल्ली में कोरोना की रिकवरी रेट 84.62 फीसदी हो गई है. कोरोना के सक्रिय मरीजों की दर 13.2 फीसदी है. मौत की दर 2.17 फीसदी है. दिल्ली में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 28,812 और होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों की संख्या 15,946 है. दिल्ली में अब तक कुल 21,39,432 टेस्ट हुए हैं.
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 78,399 मरीज ठीक हुए हैं. देश में अब तक 3,702,595 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. वहीं, रिकवरी रेट अब 77.88 फीसदी है. नए मामलों में से 58 फीसदी केस महाराष्ट्र, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और यूपी से हैं. महाराष्ट्र भारत का पहला ऐसा राज्य बन गया है जहां कोरोना के 10 लाख से ज्यादा केस दर्ज हो चुके हैं. इनमें से 2.7 लाख से ज्यादा एक्टिव केस हैं, 28,724 लोगों की मौत हो चुकी है और 7.15 लाख से ज्यादा कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं.
सत्र से पहले कोरोना की जांच
दिल्ली विधानसभा परिसर में एंट्री से पहले बड़े स्तर पर कोरोना टेस्ट को अंजाम दिया गया है. विधानसभा में आयोजित टेस्ट कैंप के दौरान 94 स्टाफ का RTPCR टेस्ट किया गया जिनमें से एक भी स्टाफ कोरोना पॉजिटिव नहीं पाया गया. इस दौरान कुल 214 रैपिड एंटीजन टेस्ट भी किए गए, जिनमें से 3 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए.
दिल्ली विधानसभा सत्र के लिए अबतक 29 विधायकों ने कोरोना रिपोर्ट सदन को जमा की है. इनमें से एक भी विधायक कोरोना पॉजिटिव नहीं पाए गए हैं. जानकारी के मुताबिक आम आदमी पार्टी के 4 और BJP के एक विधायक पहले से ही कोरोना पॉजिटिव हैं. विधानसभा परिसर में एंट्री से पहले थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी और जांच के बाद ही किसी भी शख्स की एंट्री के आदेश दिए गए हैं.