scorecardresearch
 

कोरोना: दिल्ली पुलिस का फैसला- PCR में तैनात 58 से ज्यादा की उम्र का कोई भी पुलिसकर्मी फील्ड में नहीं होगा तैनात

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना संकट के चलते दिल्ली पुलिस ने यह फैसला लिया है कि PCR में तैनात 58 साल या उससे ज्यादा की उम्र का कोई भी पुलिसकर्मी को फ़ील्ड में तैनात नहीं किया जाएगा.

Advertisement
X
दिल्ली पुलिस पीसीआर वाहन
दिल्ली पुलिस पीसीआर वाहन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कोरोना को लेकर दिल्ली पुलिस का बड़ा फैसला
  • उम्रदराज पुलिसकर्मी की फील्ड में नहीं होगी तैनाती

दिल्ली में कोरोना वायरस के चलते हालात खराब होते जा रहे हैं. एक तरफ जहां स्वास्थ्य सुविधाओं में कमी आ रही है तो वहीं कोरोना वॉरियर्स भी संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं. कई डॉक्टर्स व पुलिसकर्मी कोरोना से जान गंवा जा चुके हैं, तो कई अब भी इस वायरस से संक्रमित हैं. ऐसे में दिल्ली पुलिस ने अपने जवानों के एक अहम फैसला लिया. 

Advertisement

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना संकट के चलते दिल्ली पुलिस ने यह फैसला लिया है कि PCR में तैनात 58 साल या उससे ज्यादा की उम्र का कोई भी पुलिसकर्मी को फ़ील्ड में तैनात नहीं किया जाएगा.

आपको बता दें कि दिल्ली पुलिस की PCR वैन और उसमें तैनात पुलिसकर्मी ही सूचना पाकर सबसे पहले मौके पर जाते हैं. अगर दिल्ली पुलिस के पास कोई इमरजेंसी कॉल आती है, तो PCR सबसे पहले रिस्पॉन्स करती है. लेकिन कोरोना के कहर को देखते हुए फैसला लिया गया है कि PCR में तैनात 58 साल या उससे ज्यादा की उम्र का कोई भी पुलिसकर्मी को फ़ील्ड में तैनात नहीं किया जाएगा.

गौरतलब है कि दिल्ली में तेजी से कोरोना के मामले बढ़े हैं, जिससे अस्पतालों में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. कुछ अस्पतालों में तो सभी बेड्स फुल हो गए हैं. दिल्ली सरकार के आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में हर रोज करीब 1 हजार बेड बढ़ाए जा रहे हैं. 

Advertisement

उधर, दिल्‍ली में कोरोना की बेकाबू रफ्तार पर लगाम लगाने के लिए यहां सात दिनों का लॉकडाउन लगाया गया है. इस दौरान लोगों को घरों में रहने की सलाह दी गई है. ऐसा कहा जा रहा है कि‍ इससे कोरोना वायरस की चेन टूटेगी जिससे संक्रमण की दर कम होगी.

Advertisement
Advertisement