scorecardresearch
 

दिल्ली में फिर लौट रहा कोरोना, छह महीने बाद पहली बार नए मरीज 300 पार, दो लोगों ने गंवाई जान

दिल्ली सरकार ने कहा है कि दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर में बढ़ोतरी की तुलना पिछली लहर से नहीं कर सकते. ये वैरिएंट सीरियस नहीं है. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि केंद्र की एडवाइज़री में छह राज्यों का ज़िक्र है लेकिन दिल्ली नहीं है. चूंकि जब-जब कोरोना के ट्रेंड आते हैं, दिल्ली में भी मामले बढ़ते हैं. अस्पतालों और हेल्थ सेंटर में एडवाइज़री भेजी जा चुकी है.

Advertisement
X
दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़ा रहे हैं (File Photo)
दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़ा रहे हैं (File Photo)

दिल्ली में एक बार फिर कोरोना वायरस के मामले बढ़ने लगे हैं. करीब 6 महीने बाद पहली बार संक्रमित मरीजों की संख्या 300 पहुंची है.  बुधवार को जारी आंकड़ों को मुताबिक पिछले 24 घंटे में राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 से 2 लोगों की मौत हुई है और संक्रमण दर 13.89 फीसदी है. 300 नए मामले सामने आने के बाद शहर में एक्टिव केस की संख्या 806 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस दौरान 2160 टेस्ट किए गए थे. 

Advertisement

वहीं दिल्ली सरकार ने कहा है कि दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर में बढ़ोतरी की तुलना पिछली लहर से नहीं कर सकते. ये वैरिएंट सीरियस नहीं है. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि केंद्र की एडवाइज़री में छह राज्यों का ज़िक्र है लेकिन दिल्ली नहीं है. चूंकि जब-जब कोरोना के ट्रेंड आते हैं, दिल्ली में भी मामले बढ़ते हैं. अस्पतालों और हेल्थ सेंटर में एडवाइज़री भेजी जा चुकी है.

उन्होंने कहा कि अस्पतालों को कहा गया है कि ऑक्सीजन सप्लाई, वेंटिलेटर आदि को पूरी तरह से ऑप्रेशनल रखा जाए. हमने मॉक ड्रिल भी कराई थी. सभी जगह नोडल ऑफ़िसर तैनात कर दिए गए हैं. लेकिन कोरोना का यह वैरिएंट सीरियस नहीं है. दिल्ली सरकार की नज़र बनी हुई है. अभी क़रीब डेढ़ दो हज़ार ही टेस्ट हो रहे हैं, इसलिए इसकी तुलना और अभी की पॉजीटीवीटी की तुलना पिछले वेब की स्थिति से न की जाए, क्योंकि तब हम हर दिन एक-डेढ़ लाख टेस्ट कराते थे.

Advertisement

हिमाचल प्रदेश में भी एक मरीज की मौत

हिमाचल में पिछले 24 घंटों में 255 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. साथ ही 65 वर्षीय एक मरीज की मौत भी हुई है. पहाड़ी राज्य में कोविड के कारण अब तक 4,196 लोगों की मौत हो चुकी है और सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 755 हो गई है. वहीं 13 मार्च तक सक्रिय मामलों की संख्या 60 थी.

बुधवार को सामने आए 255 मामलों में से सबसे अधिक 85 मामले कांगड़ा में, 51 मामले मंडी में, 26 बिलासपुर में, 19 शिमला में, सोलन में 17, हमीरपुर में 14, कुल्लू में 13, चंबा में 10, 8 सिरमौर में, लाहौल-स्पीति में पांच, किन्नौर में चार और ऊना में तीन मामले सामने आए हैं.

Advertisement
Advertisement