दिल्ली में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी आई है. हर रोज 7-8 हजार के करीब औसतन केस आ रहे हैं. इस बीच दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने राज्य में कोरोना से बढ़ती मौतों के आंकड़े पर बयान दिया है. सत्येंद्र जैन ने कहा कि बीच में पराली का प्रदूषण अधिक हुआ और फिर कोरोना भी था, जिससे दिल्ली में ये डबल अटैक हुआ.
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि दिल्ली में अब प्रदूषण कम हुआ है, ऐसे में जल्द ही इसका असर भी दिखेगा. मंत्री के मुताबिक, डेथ रेट एक-दो हफ्ते लेट चलती है ऐसे में जल्द ही दिल्ली में मौत के आंकड़ों में डाउन ट्रेंड दिखेगा.
देखें: आजतक LIVE TV
आपको बता दें कि दिल्ली में लगातार कोरोना के नए मामले तो बढ़ ही रहे हैं, साथ ही कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा भी बढ़ रहा है. पिछले तीन दिनों में लगातार दिल्ली में हर रोज सौ से अधिक लोगों की जान गई है. दिल्ली में 22 नवंबर को 121 मौतें, 21 नवंबर को 111 मौतें, 20 नवंबर को 118 मौतें दर्ज की गई हैं.
सुप्रीम कोर्ट ने भी जताई है चिंता
बता दें कि सोमवार को ही सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली में बढ़ते कोरोना के केस पर चिंता व्यक्त की है. अदालत ने दिल्ली सरकार से तीन दिन के भीतर तैयारियों पर स्टेटस रिपोर्ट देने को कहा है, दिल्ली के अलावा कुछ अन्य राज्यों से भी सुप्रीम कोर्ट ने स्टेटस रिपोर्ट मांगी है.
दिल्ली में कोरोना के बढ़ते कहर के बीच मास्क ना पहनने पर दो हजार रुपये का जुर्माना लगाया जा रहा है. इसके अलावा भीड़ वाले इलाकों, बड़े बाजारों में सड़क से रेहड़ी-पटरी वालों को हटाया गया है. ताकि रोड पर अधिक भीड़ ना हो और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा सके.