scorecardresearch
 

दिल्ली: कम हुई कोरोना संक्रमितों की तादाद, पिछले 24 घंटे में दो की मौत

देश की राजधानी दिल्ली में नए साल की शुरुआत के साथ ही कोरोना संक्रमण से राहत मिलती नजर आ रही है. नए मामलों की संख्या घटी है और उपचार करा रहे संक्रमितों के साथ ही होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों की तादाद में कमी आई है.

Advertisement
X
कम हुई कोरोना संक्रमितों की तादाद (फाइल फोटोः पीटीआई)
कम हुई कोरोना संक्रमितों की तादाद (फाइल फोटोः पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • होम आइसोलेशन में 500 से भी कम मरीज
  • एक्टिव केस की दर 0.19 फीसदी पर आई

देश की राजधानी दिल्ली में नए साल की शुरुआत के साथ ही कोरोना संक्रमण से राहत मिलती नजर आ रही है. नए मामलों की संख्या घटी है और उपचार करा रहे संक्रमितों के साथ ही होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों की तादाद में कमी आई है. 2 फरवरी को दिल्ली सरकार की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक होम आइसोलेशन में इलाज करा रहे कोरोना मरीजों की संख्या 500 से भी कम हो गई है.

Advertisement

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 114 नए मामले सामने आए हैं. इसी अवधि में कोरोना के कारण दो मरीजों की मौत हुई है. कोरोना वायरस की महामारी के शुरुआती दिनों को छोड़ दें तो दिल्ली में मौत का यह आंकड़ा अब तक का सबसे कम है. राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस के एक्टिव केस की संख्या भी घट रही है. कोरोना के एक्टिव केस की दर 0.19 फीसदी पर आ गई है. यह भी एक्टिव केस की अब तक की सबसे कम दर है. दिल्ली में अब 466 एक्टिव केस हैं.

देखें: आजतक LIVE TV

दिल्ली सरकार की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 160 संक्रमित स्वस्थ हुए हैं. इसके साथ ही कोरोना को मात देने वालों की तादाद अब 6 लाख  23 हजार 256 पहुंच गई है. फिलहाल दिल्ली में रिकवरी रेट 98.09 फीसदी है. दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की तादाद 6 लाख 35 हजार 331 पहुंच चुकी है. कोरोना के कारण अब तक 10 हजार 858 लोगों की जान जा चुकी है.

Advertisement

पिछले 24 घंटे में 58 हजार से अधिक टेस्ट

देश की राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 58 हजार से अधिक टेस्ट किए गए. दिल्ली सरकार के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान 58 हजार 598 टेस्ट हुए हैं. हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक अब तक दिल्ली में कुल 1 करोड़ 8 लाख 43 हजार 736 लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा चुका है. कंटेनमेंट जोन की संख्या भी घट रही है. इस समय दिल्ली में 1039 कंटेनमेंट जोन हैं.

 

Advertisement
Advertisement