देशभर में एक बार फिर कोरोना ने पैर पसारने शुरू दिए हैं. कई राज्यों में कोविड-19 के मामलों में अचानक बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. इसी क्रम में दिल्ली में भी कोरोना के मरीजों की संख्या में उछाल आया है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा गुरुवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 295 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान कुल 2363 टेस्ट किए गए. रिपोर्ट के मुताबिक इस दौरान पॉजिटिविटी रेट 12.48% दर्ज किया गया है. इसके साथ ही शहर में एक्टिव मामलों की संख्या 932 हो गई है.
वहीं इससे पहले दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा था कि दिल्ली में कोरोना के चलते फिलहाल कोई नया प्रतिबंध नहीं लगेगा. उन्होंने कहा कि फिलहाल पैनिक की स्थिति नहीं है. दिल्ली में ऑक्सीजन का 10% हिस्सा ही फ़िलहाल इस्तेमाल में है. पिछले दिनों हुई मौतों के मामले को लेकर स्वास्थ्य मंत्री का कहना है कि उन्हें पहले से गंभीर बीमारियां थीं. दिल्ली में कोरोना टेस्ट बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं. लक्षण पाए जाने पर लोगों को कोरोनावायरस टेस्ट कराने की सलाह दी गई है.
उन्होंने कहा कि दिल्ली आने वाली इंटरनेशनल फ्लाइट्स के लिए केंद्र सरकार के प्रोटोकॉल को ही फॉलो किया जाएगा. 2 प्रतिशत रैंडम यात्रियों के टेस्ट कराए जाते हैं, हालांकि उसका रिजल्ट बेहद कम है. मास्क पहनना अनिवार्य करने को लेकर फिलहाल कोई भी प्रस्ताव मीटिंग में नहीं रखा गया है, बाकी राज्य में कोरोना वायरस से निपटने के लिए क्या कदम उठाए जा रहे हैं, इसकी रिपोर्ट भी हेल्थ डिपार्टमेंट तैयार करेगा और रिपोर्ट मुख्यमंत्री को सौंपी जाएगी.
देश में बढ़ रहे कोरोना के केस
भारत में 24 घंटे में कोरोना के 3,016 मामले मिल हैं.एक्टिव केस भी बढ़कर 13,509 हो गए हैं. इससे पहले देश में 2 अक्टूबर को 3,375 केस मिले थे. सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात ये है कि देश में पिछले 24 घंटे में 14 लोगों ने अपनी जान गंवाई है. भारत में पॉजिटिविटी रेट 2.73% हो गया है. अब तक देश में कोरोना के 4.47 करोड़ केस सामने आ चुके हैं.