scorecardresearch
 

दिल्ली: नए केस घटे लेकिन मौतों का सिलसिला जारी, 24 घंटे में 6430 पॉजिटिव, 337 की गई जान

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना केस कम होकर 6500 आए हैं. संक्रमण दर भी घटकर 11 फीसदी हो गई है. भगवान से प्रार्थना है कि जल्द से जल्द कोरोना समाप्त हो जाए. 

Advertisement
X
दिल्ली में कम हुए नए कोरोना केस
दिल्ली में कम हुए नए कोरोना केस
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दिल्ली में कोरोना केस में आई कमी
  • केजरीवाल बोले- जल्द खत्म हो कोरोना

Delhi Coronavirus Update: दिल्ली में कोरोना के नए मामलों में कमी आई है. राष्ट्रीय राजधानी में पिछले 24 घंटे में 6430 नए केस सामने आए और 337 लोगों की मौत हुई. वहीं इस दौरान इलाज के बाद 11 हजार 592 लोग ठीक भी हुए. दिल्ली में अब एक्टिव केस की संख्या 66 हजार 295 हो गई है.

Advertisement

आंकड़ों के मुताबिक, देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के कुल केस बढ़कर 13,87,411 हो गए हैं. वहीं इलाज के बाद अब तक 12,99,872 मरीज ठीक हुए हैं. दिल्ली में मृतकों का कुल आंकड़ा बढ़कर 21,244 हो गया है.

दिल्ली में संक्रमण दर घटकर 11.32 फीसदी हुई. जो 11 अप्रैल के बाद से सबसे कम है. 11 अप्रैल को संक्रमण दर 9.43 फीसदी थी. वहीं, होम आइसोलेशन में इस वक्त 42,484 मरीज हैं. रिकवरी दर की बात करें तो दिल्ली में ये बढ़कर 93.69 फीसदी हो गई है. 12 अप्रैल को भी रिकवरी दर 93.28 फीसदी थी. 

बीते 24 घंटे में 56,811 टेस्ट हुए, इस तरह टेस्ट का कुल आंकड़ा 1,82,26,667 हो गया है. इसमें RTPCR टेस्ट 46,774 और एंटीजन 10,037 हुई है. दिल्ली में कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या 57,179 है. वहीं दिल्ली का कोरोना डेथ रेट 1.53 फीसदी है. 

Advertisement

इस बीच इस बीच सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना केस कम होकर 6500 आए हैं. संक्रमण दर भी घटकर 11 फीसदी हो गई है. भगवान से प्रार्थना है कि जल्द से जल्द कोरोना समाप्त हो जाए. 

उन्होंने यह भी कहा कि होम आइसोलेशन में इलाज करा रहे किसी भी कोरोना मरीज को जरूरत पड़ने पर दो घंटे के अंदर उनके घर तक ऑक्सीजन कंसंट्रेटर पहुंचाया जाएगा. हर जिले में 200 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर का बैंक बनाया गया है. 

Advertisement
Advertisement