Delhi Coronavirus Update: दिल्ली में कोरोना के नए मामलों में कमी आई है. राष्ट्रीय राजधानी में पिछले 24 घंटे में 6430 नए केस सामने आए और 337 लोगों की मौत हुई. वहीं इस दौरान इलाज के बाद 11 हजार 592 लोग ठीक भी हुए. दिल्ली में अब एक्टिव केस की संख्या 66 हजार 295 हो गई है.
आंकड़ों के मुताबिक, देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के कुल केस बढ़कर 13,87,411 हो गए हैं. वहीं इलाज के बाद अब तक 12,99,872 मरीज ठीक हुए हैं. दिल्ली में मृतकों का कुल आंकड़ा बढ़कर 21,244 हो गया है.
दिल्ली में संक्रमण दर घटकर 11.32 फीसदी हुई. जो 11 अप्रैल के बाद से सबसे कम है. 11 अप्रैल को संक्रमण दर 9.43 फीसदी थी. वहीं, होम आइसोलेशन में इस वक्त 42,484 मरीज हैं. रिकवरी दर की बात करें तो दिल्ली में ये बढ़कर 93.69 फीसदी हो गई है. 12 अप्रैल को भी रिकवरी दर 93.28 फीसदी थी.
बीते 24 घंटे में 56,811 टेस्ट हुए, इस तरह टेस्ट का कुल आंकड़ा 1,82,26,667 हो गया है. इसमें RTPCR टेस्ट 46,774 और एंटीजन 10,037 हुई है. दिल्ली में कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या 57,179 है. वहीं दिल्ली का कोरोना डेथ रेट 1.53 फीसदी है.
इस बीच इस बीच सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना केस कम होकर 6500 आए हैं. संक्रमण दर भी घटकर 11 फीसदी हो गई है. भगवान से प्रार्थना है कि जल्द से जल्द कोरोना समाप्त हो जाए.
उन्होंने यह भी कहा कि होम आइसोलेशन में इलाज करा रहे किसी भी कोरोना मरीज को जरूरत पड़ने पर दो घंटे के अंदर उनके घर तक ऑक्सीजन कंसंट्रेटर पहुंचाया जाएगा. हर जिले में 200 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर का बैंक बनाया गया है.