दिल्ली में कोरोना संक्रमण एक बार रफ्तार पकड़ रहा है. पिछले कई दिनों से मामलों में तेजी से उछाल देखने को मिल रहा है. 24 घंटे की बात करें तो राजधानी में कोरोना से 8 लोगों की मौत हुई है. इस दौरान 1227 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही शहर में कोरोना के 7519 एक्टिव केस हैं.
दरअसल, दिल्ली सरकार की हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक वर्तमान में कोरोना पॉजिटिविटी रेट भी बढ़कर 14.57 प्रतिशत हो गई है. इस दौरान 2130 लोग ठीक भी हुए हैं.
बता दें रविवार 14 अगस्त को 2162 नए कोविड के मामले सामने आए थे. तब पॉजिटिविटी रेट 12.64 प्रतिशत थी. इस दौरान 5 लोगों की संक्रमण से मौत भी हुई थी. वहीं 1832 लोग ठीक हुए थे.