scorecardresearch
 

दिल्ली: कारोबारी से ढाई करोड़ की ठगी करने वाला दंपति गिरफ्तार, कमर्शियल स्पेस के नाम पर धोखाधड़ी

दिल्ली में कमर्शियल स्पेस के नाम पर धोखाधड़ी के आरोप में कारोबारी से ढाई करोड़ की ठगी के मामले में एक दंपति को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान विनय जैन और उनकी पत्नी आशा जैन के रूप में हुई है. दोनों पर आरोप है कि उन्होंने पीड़ित व्यापारी वीरेंद्र कथूरिया को एक प्रस्तावित कमर्शियल स्पेस में तीन दुकानें बुक कराने के लिए प्रलोभन दिया था.

Advertisement
X
यह सांकेतिक तस्वीर है
यह सांकेतिक तस्वीर है

दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने एक दंपति को 2.70 करोड़ रुपये की ठगी के मामले में गिरफ्तार किया है. आरोप है कि उन्होंने एक व्यवसायी को एक कमर्शियल स्पेस दिलाने का झांसा देकर बड़ी रकम ऐंठी. 

Advertisement

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान विनय जैन (55) और उनकी पत्नी आशा जैन (52) के रूप में हुई है. दोनों पर आरोप है कि उन्होंने पीड़ित व्यापारी वीरेंद्र कथूरिया को एक प्रस्तावित कमर्शियल स्पेस में तीन दुकानें बुक कराने के लिए प्रलोभन दिया था.

पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने झूठा दावा किया कि दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने परियोजना के लिए जमीन का कब्जा उन्हें दे दिया है. इन दावों पर विश्वास कर व्यापारी कथूरिया ने 1 जनवरी, 2016 को 2.70 करोड़ रुपये की अग्रिम राशि दी और शेष 74.6 लाख रुपये का भुगतान कब्जा मिलने पर करने का समझौता किया.

हालांकि बाद में सामने आया कि आरोपियों ने उसी संपत्ति को 8 अप्रैल, 2016 को एक वित्तीय कंपनी के पास बंधक रख दिया था. कर्ज नहीं चुकाने के कारण वह संपत्ति नीलाम कर दी गई और अंततः ध्वस्त कर दी गई, जिससे व्यापारी को भारी वित्तीय नुकसान हुआ.

Advertisement

EOW के अधिकारियों के अनुसार, पूछताछ और कई समन भेजने के बावजूद आरोपितों ने जांच में कोई सहयोग नहीं किया. इसके बाद दिल्ली की एक अदालत ने 25 अप्रैल, 2023 को उन्हें उद्घोषित अपराधी (Proclaimed Offender) घोषित कर दिया.

जांच में सामने आया है कि विनय जैन केवल आठवीं कक्षा तक पढ़ा है, जबकि उनकी पत्नी आशा जैन स्नातक हैं. दोनों ने 1993 में विवाह किया था और तब से मिलकर कई कंपनियां चला रहे हैं. पुलिस का कहना है कि यह दंपत्ति कई वित्तीय धोखाधड़ी मामलों में पहले से भी आरोपित हैं और इनका एक संगठित फ्रॉड नेटवर्क संचालित करने का इतिहास है.


 

Live TV

Advertisement
Advertisement