scorecardresearch
 

AAP विधायक मनोज कुमार को मिली जमानत

फर्जीवाड़े और महिला से मारपीट के आरोप में जेल में बंद आम आदमी पार्टी के विधायक मनोज कुमार को सोमवार को जमानत मिल गई.

Advertisement
X
Manoj Kumar
Manoj Kumar

फर्जीवाड़े और महिला से मारपीट के आरोप में जेल में बंद आम आदमी पार्टी के विधायक मनोज कुमार को सोमवार को जमानत मिल गई.

Advertisement

कोंडली से हैं विधायक
पूर्वी दिल्ली के कोंडली से विधायक मनोज को दिल्ली की अदालत ने 13 जुलाई को 14 दिन की न्यायि‍क हिरासत में तिहाड़ जेल भेजा था. उन्हें पुलिस ने इसी महीने गिरफ्तार किया गया था.

ये है मामला
जांचकर्ताओं के मुताबिक मनोज कुमार के खिलाफ पिछले साल धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया था. दिल्ली पुलिस कमिश्नर बीएस बस्सी ने कहा था, ‘यह जमीन फर्जीवाड़े से जुड़ा पुराना मामला है.’ मनोज के खिलाफ इन आरोपों के बाद धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया था कि उन्होंने अपने कारोबारी साझेदार विनोद से 6 लाख रुपये की धोखाधड़ी की.

विनोद ने पुलिस में दर्ज कराई अपनी शिकायत में आरोप लगाया था कि मनोज कुमार राजनीति में जाने से पहले प्रॉपर्टी डीलर के रूप में काम करते थे. उसने दावा किया कि वह कुमार का कारोबारी साझेदार था और नवंबर 2012 में एक प्लॉट खरीदने के लिए उन्हें छह लाख रुपये दिए थे, लेकिन उन्होंने पैसे वापस नहीं लौटाए.

Advertisement
Advertisement