scorecardresearch
 

जमीन के बदले नौकरी मामला, दिल्ली कोर्ट ने लालू-तेजस्वी को समन जारी करने पर फैसला सुरक्षित रखा

बिहार में जमीन के बदले नौकरी देने के मामले में ईडी समन के खिलाफ लालू-तेजस्वी और अन्य आरोपियों की याचिका पर सुनवाई के बाद दिल्ली कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है. ईडी ने इस मामले में एक सप्लीमेंट्री चार्जशीट दायर की थी. कोर्ट अब मामले पर 24 अगस्त को फैसला सुनाएगा.

Advertisement
X
तेजस्वी यादव और लालू यादव
तेजस्वी यादव और लालू यादव

जमीन के बदले नौकरी घोटाला से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मुकदमे में राऊज एवेन्यू कोर्ट ने ED की सप्लीमेंट्री चार्जशीट पर पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव, उनके बेटे तेजस्वी यादव और अन्य आरोपियों को समन जारी करने के मामले पर फैसला सुरक्षित रख लिया है. कोर्ट समन जारी करने के मामले में अगले हफ्ते 24 अगस्त को फैसला सुनाएगा.

Advertisement

ED ने इस मामले में 6 अगस्त को सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल की थी. इस चार्जशीट में लालू यादव, तेजस्वी यादव समेत 11 लोगों को आरोपी बनाया गया था. शनिवार को हुई सुनवाई के दौरान अदालत ने पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी यादव और अन्य आरोपियों को तलब करने पर सभी पक्षकारों की दलीलें सुनने की कार्यवाही पूरी कर आदेश सुरक्षित रख लिया. चार्जशीट में 96 दस्तावेज साक्ष्य रूप में दर्ज किए गए हैं.

यह भी पढ़ें: लालू परिवार की 6 करोड़ की संपत्ति अटैच, जमीन के बदले नौकरी मामले में ED का एक्शन

जांच के लिए अनंतकाल की मोहलत नहीं दे सकते

कोर्ट ने 6 जुलाई को ईडी को एक महीने में चार्जशीट दाखिल करने का आदेश दिया था. उसी दिन सुनवाई के दौरान ईडी के संयुक्त निदेशक को कोर्ट ने कहा था कि यह मामला काफी संवेदनशील है. जांच चल रही है. उन्होंने कोर्ट को भरोसा दिया था कि ईडी तय समय में जांच पूरी कर पूरके आरोप-पत्र दाखिल कर देगी. कोर्ट ने कहा था कि मामले में जांच पूरी करने के लिए एक समय सीमा होनी चाहिए. अनंत काल की मोहलत नहीं दी जा सकती.

Advertisement

राउज एवेन्यू कोर्ट ने पांच महीने पहले 7 मार्च को ईडी के इस धनशोधन के आरोप वाले मामले में लालू यादव के साथ उनकी पत्नी राबड़ी देवी, बेटियों मीसा भारती और हेमा यादव के साथ सहायक हृदयानंद चौधरी को सशर्त जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया था. इस मामले में कोर्ट ने 27 जनवरी को ईडी की  चार्जशीट पर संज्ञान लिया था. ईडी ने 9 जनवरी को इस मामले में पहली चार्जशीट दाखिल की थी.

क्या है लालू-तेजस्वी के खिलाफ केस?

सीबीआई से जुड़े मामले में कोर्ट ने 4 अक्टूबर 2023 को बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी को जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया था. इससे पहले कोर्ट ने 22 सितंबर 2023 को सीबीआई की दूसरी चार्जशीट पर संज्ञान लिया था.

यह भी पढ़ें: लालू और तेजस्वी को ED का समन, जमीन के बदले नौकरी घोटाले का है मामला

सीबीआई ने 3 जुलाई 2023 को पूरक चार्जशीट दाखिल की. कोर्ट ने 27 फरवरी 2023 को इन तीनों आरोपियों समेत सभी आरोपियों के खिलाफ दाखिल चार्जशीट पर संज्ञान लिया था. लैंड फॉर जॉब मामले में 7 अक्टूबर 2022 को सीबीआई ने लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी और मीसा भारती समेत 16 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी.

Live TV

Advertisement
Advertisement