scorecardresearch
 

दिल्ली में कोरोना से बिगड़ते हालात! श्मशान घाट में शवों की कतार, कई मार्केट रहेंगी बंद

दिल्ली के निगम बोध घाट में शवों की कतार लग रही है. सुबह से कोरोना से मरने वाले अब तक 70 लोगों का दाह संस्कार यहां किया गया. निगम बोध घाट में रविवार को कुल 140 शवों का दाह संस्कार किया गया, जिनमें से 70 कोरोना मरीजों के शव थे. 

Advertisement
X
दिल्ली में कोरोना से हालात खराब होते जा रहे
दिल्ली में कोरोना से हालात खराब होते जा रहे
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दिल्ली में कोरोना से हालात खराब होते जा रहे
  • कई मार्केट बंद करने का फैसला
  • दिल्ली के श्मशान घाट में लग रही शवों की कतार

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना से हालात खराब होते जा रहे हैं. वीकेंड कर्फ्यू के बाद भी कोरोना केसों में कोई कमी नहीं आ रही है. आलम ये है कि अस्पतालों में बेड्स और ऑक्सीजन तक की भारी कमी हो रही है. ऐसे में बिगड़ते हालातों को देखते हुए दिल्ली की चांदनी चौक मार्केट एसोसिएशन ने कुछ दुकानों को बंद रखने का फैसला लिया है. चावड़ी बाजार (हार्डवेयर मार्केट) एसोसिएशन ने भी प्रतिष्ठानों को बंद रखने का फैसला लिया है. एसोसिएशन 19, 20 और 21 अप्रैल को प्रतिष्ठानों को पूर्णतया बंद रखेंगे.  

Advertisement

चौक मार्केट एसोसिएशन का फैसला 

चांदनी चौक में मेन रोड की कुछ दुकानों को छोड़कर कल सभी 25000 दुकानें खुली रहेंगी. चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (सीटीआई) के चेयरमैन बृजेश गोयल ने कहा है कि सरकार की तरफ से किसी भी बाजार को बंद करने का कोई निर्णय नहीं लिया गया है. चांदनी चौक में कपड़ों और साड़ी सूट की सबसे बड़ी व्यापारी संस्था हिन्दुस्तान मर्केन्टाइल एसोसिएशन के लगभग 27000 सदस्य दुकानदार हैं. हिन्दुस्तान मर्केन्टाइल के अध्यक्ष अरूण सिंघानिया से मेरी बात हुई है और उन्होंने कहा है कि चांदनी चौक में लगभग सभी 25000 दुकानें खुली रहेंगी.

चांदनी चौक सर्व व्यापार मंडल ने 25 अप्रैल तक बंद का ऐलान किया है, जिसके कि केवल लगभग 250 दुकानदार सदस्य हैं. बता दें कि इससे पहले खबर आई थी कि चांदनी चौक मार्केट एसोसिएशन ने अगले रविवार तक दुकानें बंद रखने का फैसला किया है. 

Advertisement

इसके अलावा पेपर, इलेक्ट्रिकल, ड्रग, इलेक्ट्रॉनिक्स, रेडियो, केमिकल, किराना, ऑप्टिकल्स, फुटवियर, साइकिल मार्केट, कार्ड मार्केट सहित विभिन्न संगठनों एवं यमुनापार के अनेक संगठनों ने सोमवार से फिलहाल 21 अप्रैल तक बाजार बंद रखने की घोषणा की है. 

श्मशान घाट में शवों की कतार 

उधर, दिल्ली के निगम बोध घाट में शवों की कतार लग रही है. सुबह से कोरोना से मरने वाले अबतक 70 लोगों का दाह संस्कार यहां किया गया. निगम बोध घाट में रविवार को कुल 140 शवों का दाह संस्कार किया गया, जिनमें से 70 कोरोना के मरीजों के शव थे. 

लगातार कोरोना के बढ़ते शवों को देखकर नगर निगम का कहना है अब रोहिणी में भी डीडीए की जगह पर कोरोना के मरीजों के अंतिम संस्कर के लिए जगह तैयार की जा रही है. ताकि श्मशान घाट में शवों की कतार न लगने पाए. 

दिल्ली में कोरोना का कहर 

गौरतलब है कि दिल्ली में कोरोना हर दिन नए रिकॉर्ड बना रहा है. बीते 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के 25462 नए मामले सामने आए. साथ ही 161 लोगों ने कोरोना से जान भी गंवाई. 

आईसीयू और ऑक्सीजन की कमी

इधर, सीएम अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि, दिल्ली में कोरोना तेजी से बढ़ रहा है. चिंता की बात है कि दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट भी बढ़कर 30% हो गया. उन्होंने कहा कि दिल्ली में कोरोना मरीजों के लिए जो बेड रिजर्व हैं, वो बड़ी तेजी से फुल हो रहे हैं. आईसीयू बेड्स की भी काफी कमी हो गई है. ऑक्सीजन की भी कमी हो रही है. 

Advertisement

Advertisement
Advertisement