scorecardresearch
 

Corona Cases in Delhi: 24 घंटे के भीतर दिल्ली में 19166 केस, टेस्ट कराने वाला हर चौथा शख्स पॉजिटिव

Corona Cases in Delhi: 1 जनवरी को दिल्ली में 2796 केस आए, जबकि 2 जनवरी की रिपोर्ट में 3194 केस, 3 जनवरी को 4099, 4 जनवरी को 5481, 5 जनवरी 10,665, 6 जनवरी को 15097, 7 जनवरी को 17335, 8 जनवरी को 20181] 9 जनवरी को 22751 और आज यह आंकड़ा 19166 तक पहुंच गया है. इससे पहले, दिल्ली में 29 दिसंबर को कोरोना के 923 केस दर्ज हुए थे. इसके बाद 30 दिसंबर को 1313 केस,  31 दिसंबर को 1796 केस आए.

Advertisement
X
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दिल्ली में सक्रिय मामले बढ़कर हुए 39873
  • संक्रमण दर 25% पर पहुंची, टेस्ट कराने वाला हर चौथा शख्स संक्रमित

Covid Cases in Delhi: नई दिल्ली में 24 घंटे के भीतर कोरोना वायरस के 19166 नए मामले सामने आए हैं. प्रदेश में अब संक्रमण दर 25% पर पहुंच गई है. इस जानलेवा वायरस से 17 मौतें भी हुई हैं. वहीं, सक्रिय मामले बढ़कर 39873 हो गए हैं.

Advertisement

रिपोर्ट के मुताबिक टेस्ट कराने वाला हर चौथा व्यक्ति संक्रमित पाया जा रहा है. मौजूदा संक्रमण दर 5 मई के बाद सबसे ज्यादा है. 5 मई को 26.36% संक्रमण दर थी.

अब राजधानी दिल्ली में सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 65,806 तक पहुंच चुकी है जो बीते 8 महीने में सबसे ज्यादा है. 15 मई के बाद सबसे ज्यादा सक्रिय मरीज दिल्ली में पाए गए हैं. 15 मई को 66,295 संक्रमित मरीजों का आंकड़ा था.

दिल्ली में कोरोना की इस तीसरी लहर में लगातार दूसरे दिन, 24 घण्टे में 17 मरीजों की मौत हुई है. राजधानी दिल्ली में अब कोरोना से कुल मौत का आंकड़ा 25,177 तक पहुंच चुका है.

दिल्ली में अभी 44028 मरीज होम आइसोलेशन में हैं. राजधानी में सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 4.19 फीसदी है जबकि रिकवरी दर 94.20 फीसदी है. 24 घंटे में 14076 लोग डिस्चार्ज हुए है. अब तक कुल 14,77,913 लोगों कोरोना को हरा चुके हैं.

Advertisement

दिल्ली में कंटेनमेंट जोन्स की संख्या अभी 14,200 है जबकि कोरोना डेथ रेट 1.60 फीसदी है. दिल्ली पुलिस में भी कोरोना विस्फोट हुआ है. 1 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए है जिससे दिल्ली की जेलों में भी हड़कंप मच गया है.

दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक अब तक 1 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं, हालत ये है की सीनियर अधिकारी फिजिकल मीटिंग से ज्यादा वर्चुअल मीटिंग पर जोर दे रहे हैं.

बता दें कि इससे पहले रविवार को एक दिन में 22 हजार से ज्यादा नए कोरोना मामले सामने आए थे. संक्रमण दर 23 फीसदी तक पहुंच गई थी. रविवार को 24 घण्टे में 22,751 मामले सामने आए थे. बीते 8 महीने में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले रविवार को ही सामने आए थे.
 

ये भी पढ़ें

 

Advertisement
Advertisement