दिल्ली में कोरोना संक्रमण ने तबाही मचा रखी है. बीते 24 घंटे में कोरोना के लगभग 20 हजार मामले सामने आए हैं, जबकि लगभग साढ़े तीन सौ लोगों की मौत हुई है. वहीं 19 हजार से ज्यादा लोग ठीक भी हुए हैं. शुक्रवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 19832 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 341 लोगों की जानें गई हैं. वहीं इतने ही समय में 79593 टेस्ट भी किए गए हैं. जबकि 19085 संक्रमित लोग रिकवर या डिस्चार्ज हुए हैं. डेटा के मुताबिक संक्रमण दर - 24.92% है, जबकि एक्टिव मरीजों की संख्या 91035 है.
विजय गोयल ने कोरोना मामलों के लिए दिल्ली सरकार को ठहराया जिम्मेदार
दिल्ली बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल ने कोरोना के बढ़ते मामले के लिए दिल्ली सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. बीजेपी नेता ने दिल्ली सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली में जो अवस्था हुई है, उसके लिए दिल्ली सरकार जिम्मेदार है. दिल्ली सरकार ने पहली लहर के बाद सबक लेते हुए दूसरी लहर के लिए कोई तैयारी नहीं की. जिसके कारण हजारों लोगों को अस्पताल में ना तो बेड मिला और ना ही ऑक्सीजन. आज भी दिल्ली ऑक्सीजन की किल्लत से जूझ रही है. लेकिन दिल्ली सरकार केंद्र पर सिर्फ ऑक्सीजन ना देने का दबाव बनाते रहती है.
जबकि उसको दिल्ली की जनता के लिए काम करना चाहिए. दिल्ली को पर्याप्त ऑक्सीजन केंद्र सरकार से मिल रही है. केंद्र सरकार देश के अलग-अलग राज्यों को ऑक्सीजन मुहैया करा रही है. उसके ऊपर सभी राज्यों की जिम्मेदारी है.
बीजेपी ने एम्बुलेंस चार्ज कैपिंग पर पुनर्विचार के लिए कहा
वहीं दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने इस संदर्भ में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर मांग की है कि सरकार एम्बुलेंस चार्ज की कल घोषित कैपिंग पर पुनर्विचार विचार करके चार्ज को कम करके आधा करें.
पत्र में कहा गया है कि कोविड काल से पहले दिल्ली में 10 किलोमीटर तक साधारण एम्बुलेंस के 600 तो विशेष के 1000 एवं अतिविशेष सेवा के 2000 रुपए लगते थे जिन्हें सरकार ने कल दोगुना कर दिया है जो गलत है अतः वापस लिया जाये.
दिल्ली भाजपा प्रवक्ता ने मुख्यमंत्री का ध्यान शव एम्बुलेंस वालों द्वारा मचाई जा रही लूट की ओर आकर्षित किया है. उन्होंने कहा कि अस्पताल से श्मशान घाट तक शव ले जाने के 10 से 20000 रुपए तक ले रहे हैं जो निंदनीय है.
कोरोना की दूसरी लहर से ही देश में हाहाकार मचा है और इसी बीच तीसरी लहर की बात ने सबको डरा दिया है, लेकिन बात डरने की नहीं है, अलर्ट रहने की है, खुद को तैयार करने की है, क्योंकि दूसरी लहर पर जैसी बेफिक्री थी, वो बेफिक्री हम तीसरी लहर में नहीं दिखा सकते.
अस्पताल ले जाने के लिए मुफ्त ऑटो सेवा
वहीं आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह ने दिल्ली की गलियों में रहने वाले हल्के फुल्के लक्षण के कोरोना मरीजों को अस्पताल ले जाने के लिए मुफ्त ऑटो सेवा शुरू की है. ऑटो बुक करने के लिए AAP सांसद ने नंबर भी जारी किए हैं.
मुफ़्त ऑटो सेवा के लिए दिल्ली वाले मोबाइल नंबर
9818430043 या TYCIA संस्था के नंबर 011- 41236614 पर सम्पर्क कर सकते हैं. AAP सांसद संजय सिंह ने TYCIA संस्था के साथ मुफ़्त ऑटो सेवा की शुरुआत की है.
सांसद संजय सिंह के मुताबिक अभी वर्तमान में 10 ऑटो चलाए जा रहे हैं. इस ऑटो से मरीजों को आस पास के अस्पतालों तक सही समय में पंहुचाने में मदद दी जाएगी. सभी ऑटो चालकों को सुरक्षा के उपकरण जैसे पीपीई किट, सेनेटाइजर, मास्क और मेडिकल किट मुहैया कराई गयी है.
तीसरी लहर में 6 से 12 साल के बच्चों को खतरा
तीसरी लहर में खतरा सीधे बच्चों पर है. तीसरी लहर में बच्चे संक्रमण का शिकार बन सकते हैं. 2020 की पहली लहर में अधिकतर 50 साल से ऊपर के लोग और सीनियर सिटीजंस संक्रमण का शिकार हुए थे, तो 2021 की दूसरी लहर में 31 से 50 साल की एज ग्रुप के लोगों को ज़्यादा निशाना बनाया, इसलिए अब तीसरी लहर में बच्चों को लेकर बहुत चिंता है. तीसरी लहर में 6 से 12 साल के बच्चों को ज़्यादा खतरा बताया गया.
कोविड एक्सपर्ट और उजाला सिग्नस ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल के फाउंडर डायरेक्टर डॉ. सुचिन बजाज का कहना है कोविड ट्रेंड से पता चलता है कि तीन से 4 महीने यानि सितंबर तक कोरोना की लहर देश को हिट कर सकती है. सुचिन कहते हैं भगवान करे तीसरी ना आए लेकिन वैक्सीनेशन अभी भी 5 प्रतिशत से कम लोगों को ही लगा है. लिहाजा वैक्सीनशन में तेजी से ही कोरोना हारेगा.
अस्पतालों के बाहर तैनात होगी ऑक्सीजन सेवा प्राणवायु
दिल्ली के अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी और बेड ना मिल पाने के कारण कई लोगों की जान चली गई. कई मरीज़ तो अस्पताल के बाहर वेटिंग में होते हैं लेकिन उन्हें बेड नहीं मिलता. अस्पतालों में वेटिंग को खत्म करने के लिए दिल्ली बीजेपी ने ऑक्सजीन , सेवा ‘प्राणवायु’ शुरू की है. मोबाइल वैन में ऑक्सीजन सिलिंडर, 6 बेड और 3 ऑक्सीजन सिलिंडर तो हैं हीं.ऑक्सीजन कंसेंट्रटर भी मौजूद हैं.
उत्तरी दिल्ली नगर निगम के शमशान घाटों पर गोपराली का होगा उपयोग
उत्तरी दिल्ली के महापौर जय प्रकाश ने बताया कि उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने श्मशान घाटों पर दाह संस्कार के लिए ईंधन के रूप में लकड़ी की जगह फसलों के अवशेष (पराली) और गाय के गोबर से निर्मित ईंधन ब्लॉक (गोपराली) का उपयोग किया जाएगा. जय प्रकाश ने कहा कि आगामी रविवार से गैर सरकारी संगठन शिरडी साईं बाबा का परिवार उत्तरी दिल्ली नगर निगम के क्षेत्राधिकार में महादेव चौक, सेक्टर 26 रोहिणी स्थित शमशान घाट में इन गोपराली के ब्लॉकों का निर्माण शुरू करेगा. उन्होंने कहा कि यह दिल्ली में उत्तरी दिल्ली नगर निगम द्वारा शुरू की गई अपनी तरह की एक नई पहल है.