राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के अंदर आपराधिक घटनाओं में भी तेजी देखी जा रही है. लूट, छिनैती और चोरी की घटनाएं बढ़ गई हैं. अब दिल्ली में ड्राइवर के साथ मारपीट कर कार लूटे जाने की घटना सामने आई है. हालांकि, वाहन लूटे जाने की सूचना पाकर सक्रिय हुई पुलिस ने कार समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर इस लूट का खुलासा भी कर दिया है.
बंगाल में छात्रा से कथित तौर पर रेप के बाद हत्या
लूट की कार के साथ पकड़े गए तीनों बाउंसर बताए जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक दिल्ली के ही बुराड़ी इलाके के रहने वाले बृज बिहारी उर्फ आनंद और निराला कुमार, हरियाण के निवासी दीपक दलाल बहादुर लेडी हार्डिंग में बाउंसर का काम करते हैं. वे बुराड़ी की एक सिक्योरिटी कंपनी में काम मांगने आए थे. काम मांगने आए तीनों बाउंसर ड्राइवर के साथ मारपीट करने के बाद कार लूटकर फरार हो गए.
बंगाल में लड़की से दरिंदगी पर बवाल, पोस्टमॉर्टम में रेप की पुष्टि नहीं
कार लूट की यह वारदात बुराड़ी के शालीमार पैलेस बैंक्वेट हॉल के सामने हुई. कार लूटकर तीनों कश्मीरी गेट बस अड्डे की तरफ भाग निकले. ड्राइवर ने अपने साथ हुई लूट की वारदात की सूचना तत्काल पुलिस को दे दी. पुलिस ने तत्काल कार के नंबर को फ्लैश कर दिया.
वाहन नंबर फ्लैश होने के बाद नार्थ जिले की पुलिस हरकत में आ गई. कश्मीरी गेट थाने की पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए कार लूटकर भाग रहे लूटेरों को कार के साथ पकड़ लिया.