देश की राजधानी दिल्ली में बीते कई दिनों से अपराध की घटनाएं बढ़ गई हैं. यहां बदमाश बेधड़क फायरिंग और मर्डर जैसी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. बीते सोमवार को मंगोलपुरी इलाके में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस वारदात को अंजाम देकर बदमाश मौके से फरार हो गए. पुलिस ने घटनास्थल से खाली कारतूस और वहां लगे सीसीटीवी फुटेज को अपने कब्जे में ले लिया है और आगे की जांच कर रही है.
मृतक युवक की पहचान मंगोलपुरी के ही रहने वाले पंकज के रूप में हुई है. इस वारदातों को जिन बदमाशों ने अंजाम दिया है, वो कई आपराधिक घटनाओं में शामिल रह चुके हैं. स्थानीय लोगों के मुताबिक, आरोपी पड़ोस के ही बताए जा रहे हैं. पुलिस को घटना स्थल से खाली कारतूस बरामद हुए हैं. इसके अलावा सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर जांच शुरू हो गई है. इस मामले में पुलिस ने कुछ संदिग्ध लोगों को भी हिरासत में लिया है.
अमेरिका में रह रहे गैंगस्टर पवन शौकीन ने दिल्ली में कराई थी फायरिंग, बिजनेसमैन से मांगे थे 15 करोड़
बीते 20 नवंबर को उत्तर पश्चिमी जिला के समयपुर बादली इलाके में एक युवक की हत्या कर दी गई थी. यहां ललित राम ने अपने भाइयों के साथ मिलकर अपने पड़ोसी पर कैंची से हमला कर दिया था, जिसमें उसकी मौत हो गई थी. पुलिस ने 12 दिन बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
फिरौती के लिए कार शोरूम पर फायरिंग
इसके अलावा दक्षिण पश्चिम दिल्ली के नारायणा थाना इलाके में बदमाशों ने एक कार शोरूम पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं थीं. पुलिस ने बताया कि बदमाशों ने करीब 20 राउंड फायरिंग की. इसके बाद शूटरों ने पर्ची फेंक कर फिरौती मांगी. पर्ची में लिखा है BHAU GANG, SINCE-2020. जिसेक बाद क्लीयर हो गया था कि भाऊ गैंग की से फिरौती के लिए फायरिंग कराई गई थी.