scorecardresearch
 

ट्रिगर हुआ, धुआं उठा और फट गया बम... देखें रोहिणी ब्लास्ट का VIDEO

दिल्ली के रोहिणी में स्थित सीआरपीएफ स्कूल की दीवार के पास एक बड़ा विस्फोट हुआ, जिसके बाद पूरे इलाके में धुआं छा गया. धमाके की आवाज दो किलोमीटर दूर तक सुनाई दी. इलाके में आसपास कई दुकानें भी हैं, लेकिन धमाके के लिए दीवार का इस्तेमाल किया गया है. एजेंसियां जांच में जुटी है, लेकिन इस बीच विस्फोट का वीडियो सामने आया है.

Advertisement
X
रोहिणी ब्लास्ट का वीडियो आया सामने
रोहिणी ब्लास्ट का वीडियो आया सामने

दिल्ली के रोहिणी में सीआरपीएफ स्कूल की दीवार के पास आज सुबह बड़ा विस्फोट हुआ, जिसके बाद इलाके में धुआं भर गया. मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत पहुंची, लेकिन सौभाग्य से इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. इस विस्फोट के कारणों का पता लगाया जा रहा है. एजेंसियां जांच में जुटी है, लेकिन इस बीच धमाके का वीडियो सामने आया है. 30 सेकंड के वीडियो क्लिप में देखा जा सकता है कि किस तरह दीवार के पास ट्रिगर हुआ, थोड़ा धुआं उठा और फिर तेज ब्लास्ट हो गया.

Advertisement

धमाका किसने किया, कैसे किया और क्या मकसद था, इस सभी पहलुओं की जांच की जा रही है. इस मामले की जांच एनआईए, स्पेशल सेल और अन्य टीमों कर रही हैं. सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में विस्फोट के बाद पूरा क्षेत्र धुएं से भरता हुआ देखा जा सकता है.

यह भी पढ़ें: दिवाली से पहले दिल्ली में धमाका, जांच में जुटीं तमाम एजेंसियां, ग्राउंड जीरो से देखें रिपोर्ट

दो किलोमीटर दूर सुनाई दी धमाके की आवाज

सूत्रों के मुताबिक, यह एक डायरेक्शनल विस्फोट था और इसे रोहिणी के इस स्थान से दो किलोमीटर दूर तक सुना गया. विस्फोटक इस तरह से लगाए गए थे कि इससे एक शॉकवेव इफेक्ट पैदा हुआ, जिसने आसपास की इमारतों और वाहनों के विंडोज भी चकनाचूर हो गए.

सूत्रों ने बताया कि शॉकवेव बहुत ज्यादा हवा के दबाव से बनता है, और इसकी आवाज सुपरसोनिक स्पीड के साथ फैलती है. यही वजह है कि आसपास की इमारतों के विंडोज भी टूट गए. अब तक की जांच में मौके पर किसी धातु जैसी सामग्री, बॉल बेयरिंग या इलेक्ट्रॉनिक इक्वीपमेंट्स नहीं मिले हैं और स्कूल की दीवार का इस्तेमाल विस्फोट करने के लिए जानबूझकर किया गया था.

Advertisement

यह भी पढ़ें: दिल्ली के रोहिणी में CRPF स्कूल के पास तेज धमाका, लोगों में मची अफरा-तफरी, देखें

दुकानों से दूर किया गया विस्फोट

विस्फोट की जांच की जा रही है लेकिन माना जा रहा है कि यह धमाका किसी तरह का मैसेज देने के लिए किया जा सकता है. आसपास के इलाके में दुकानें हैं, लेकिन धमाके के लिए दीवार का इस्तेमाल किया गया. इस घटना ने सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया है और आगे की जांच जारी है. एजेंसियां आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, जिससे किसी तरह का कोई सुराग मिल सके.

Live TV

Advertisement
Advertisement