इस फेस्टिवल में आपको संगीत से लेकर, रोशनी की जगमगाहट खूब देखने को मिलेगी. जो आपका मन मोह लेगी. 3 दिन चलने वाले इस फेस्टिवल का उद्घाटन दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने किया. अनिल बैजल ने दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के अंतर्गत आने वाले इस आयोजन के निर्माण और सुंदरता की तारीफ करते हुए नगर निगम को बधाई दी. उन्होंने पार्क में दर्शाई गई क्रिएटिविटी की भी तारीफ की.
हम आपको बता दें कि इस पार्क में जो क्रिएटिविटी दिखाई गई है, वह वाकई सबसे बड़ा अजूबा है. इस पार्क का नाम जितना अनोखा है, यह पार्क भी अपने आप में उतना ही अनोखा है. इस पार्क में कबाड़ की दुनिया से हीरों को तराश कर खूबसूरत इमारतों का निर्माण किया गया है.
यह भी पढ़ें: बेस्ट वेस्ट वेल्थ क्रिएटर्सः कूड़े से खजाना
बच्चों के लिए बेहद खास है वंडर पार्क
सराय काले खां पर बने इस वेस्ट टु वंडर पार्क में हर उम्र के लोगों के लिए कुछ न कुछ बेहद खास है. यहां आकर बच्चों को दुनिया के बारे में और जानने को मिल सकता है. इस पार्क में स्टेच्यू ऑफ लिबर्टी, गीजा का पिरामिड, एफिल टॉवर जैसी कलाकृतियों को देखने को मिल सकता है. इन सबका निर्माण उद्योग और कबाड़ से निकले लगभग 150 टन कचरों का इस्तेमाल किया गया है. इन सबका इस्तेमाल खूबसूरती से करके बेहद आकर्षक रूप दिया गया है.
वंडर पार्क में जुट रही लोगों की भीड़
ताजमहल और एफिल टॉवर भी दिखेगा
इस पार्क में 60 फीट का एफिल टॉवर भी है तो वहीं 20 फीट में ताजमहल भी बना है. यहां दुनियाभर के 7 अजूबे देखे जा सकते हैं. बीते साल फरवरी में केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने 'वेस्ट टु वंडर पार्क' का उद्घाटन किया था. वेस्ट टु वंडर पार्क में इस बार लोग दिल्ली ही नहीं बल्कि अन्य राज्यों और विदेशों से भी आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें: दिल्ली में कबाड़ से बनी दुनिया के 7 अजूबों की रेप्लिका
दक्षिण दिल्ली नगर निगम की मानें तो यहां बनी सातों प्रतिकृतियों का निर्माण मोटरसाइकिल के कचरे, नट बोल्ट, साइकिल, लोहे की चादरें और ऑटोमोबाइल सहित कई अन्य तरह की गाड़ियों के खराब पार्ट्स के कचरे से किया गया है.