scorecardresearch
 

दिल्ली में ठंड-कोहरे का डबल अटैक, 15 जनवरी तक स्कूल बंद, मौसम विभाग का रेड अलर्ट!

Delhi Weather Update: राजधानी दिल्ली में लोगों का ठंड से हाल बेहाल हो रहा है. तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. कोहरे के चलते आम जन जीवन पर अस्त-व्यस्त हो गया है. ठंड के सितम के बीच दिल्ली-यूपी समेत ज्य़ादातर जगहों पर 15 जनवरी तक स्कूलों को बंद करने का निर्देश जारी किया गया है.

Advertisement
X
Delhi Weather Update (Representational Image)
Delhi Weather Update (Representational Image)

Delhi Winters, IMD Weather Update:पूरे उत्तर भारत में कड़कड़ाती ठंड का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है. दिल्ली-एनसीआर घने कोहरे की आगोश में है. सड़क से लेकर आसमान तक कोहरे की धुंध में विजिबिलिटी बेहद कम है. जिसका असर सड़क यातायात से लेकर रेल सेवा और फ्लाइट्स पर भी देखने को मिल रहा है. दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI) पर करीब 30 विमानों की उड़ान पर असर पड़ा है. वहीं, यूपी, पंजाब, हरियाणा, बिहार समेत विभिन्न राज्यों से आने-जाने वाली उत्तर रेलवे की दर्जनों ट्रेनें अपने निर्धारित समय से लेट चल रही हैं.

Advertisement

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, तापमान में कमी से ठिठुरन बढ़ने और कोहरे की आशंका को देखते हुए दिल्ली, पंजाब, हरियाणा में आज यानी 9 जनवरी के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है. ठंड के सितम के बीच दिल्ली-यूपी समेत ज्य़ादातर जगहों पर 15 जनवरी तक स्कूलों को बंद करने का निर्देश जारी किया गया है.

दिल्ली में अगर आज की बात करें तो सुबह साढ़े आठ बजे के करीब सफदरजंग के आसपास के इलाकों में न्यूनतम तापमान 3.8 दर्ज किया गया. वहीं, विजिबिलिटी 25 मीटर दर्ज की गई. पालम इलाक में न्यूनतम तापमान 5.8 दर्ज किया गया. वहीं, इस इलाके में दृश्यता 50 मीटर दर्ज की गई. 

Minimum Temperature Updates

आसमान से जमीन तक कोहरे का असर! देर से चल रहीं दर्जनों ट्रेनें, दिल्ली में 25 फ्लाइट्स लेट

Advertisement

दिल्ली में जमाने वाली ठंड के बीच मौसम का सबसे घना कोहरा छाया है. दिन के समय भी सड़कों पर गाड़ियों की बत्ती जली हुई है फिर भी इंडिकेटर कोहरे की धुंध में गुम हैं. मौसम वैज्ञानिक डॉ. आरके जेनामणि के मुताबिक, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है. जबकि यूपी, राजस्थान और बिहार के लिए ऑरेंज अलर्ट है. इस दौरान घने से बहुत घना कोहरा छाया रहेगा. 

कड़ाके की ठंड के बीच घने कोहरे में गुम दिल्ली-एनसीआर, जीरो विजिबिलिटी में गाड़ियों के इंडिकेटर भी बेदम!

दिल्ली में 15 जनवरी तक सर्दी की छुट्टियां
दिल्ली के सभी स्कूलों के लिए शिक्षा निदेशालय ने 15 जनवरी तक सर्दियों की छुट्टियों का ऐलान कर दिया है. शिक्षा निदेशालय ने 15 जनवरी तक की छुट्टियों का सर्कुलर सभी सरकारी स्कूलों के अलावा सरकारी सहायता प्राप्त और प्राइवेट स्कूलों के लिए भी जारी किया है.

 

Advertisement
Advertisement