scorecardresearch
 

रोचक होगी दिल्‍ली और कोलकाता की भिड़त

रायपुर के नवनिर्मित शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में बुधवार को टी20 लीग के 44वें मुकाबले में मौजूदा चैम्पियन कोलकाता का सामना दिल्ली टीम के साथ होगा.

Advertisement
X
दिल्‍ली और कोलकाता की भिडंत आज
दिल्‍ली और कोलकाता की भिडंत आज

रायपुर के नवनिर्मित शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में बुधवार को टी20 लीग के 44वें मुकाबले में मौजूदा चैम्पियन कोलकाता का सामना दिल्ली टीम के साथ होगा.

Advertisement

टी20 के इस सत्र के उद्घाटन मुकाबले में कोलकाता ने दिल्‍ली को हराया था और तभी से यह टीम लय से ऐसी भटकी है कि 9 मैचों में अब तक सिर्फ 2 जीत हासिल कर सकी है. पुणे पर मिली अंतिम जीत के साथ वह फिसड्डी टीम से आठवें क्रम पर पहुंची है.

माहेला जयवर्धने के नेतृत्व में खेल रही इस टीम ने वीर नारायण स्टेडियम में खेले गए अब तक के एकमात्र टी20 मैच में पुणे पर जीत हासिल की थी. अब जबकि बुधवार को उसका सामना कोलकाता के साथ होना है, वह जीत का क्रम जारी रखते हुए कोलकाता के साथ हिसाब बराबर करना चाहेगी.

पुणे के खिलाफ दिल्‍ली का प्रदर्शन बहुत सराहनीय नहीं रहा था. पुणे टीम यह मैच जीत सकती थी लेकिन अपने बल्लेबाजों की नाकामी के कारण वह 15 रन पीछे रह गई. दिल्‍ली के रणनीतिकार भी यह अच्छी तरह जानते हैं कि उनकी अपनी मजबूती के कारण नहीं पुणे की कमजोरी के कारण उन्हें जीत मिली है. ऐसे में दिल्‍ली टीम को अपनी रणनीति पर विचार के साथ-साथ अपने सीनियर खिलाड़ियों का साथ चाहिए होगा, जो लगातार नाकाम रहे हैं. डेविड वार्नर को छोड़कर किसी का प्रदर्शन निरंतर नहीं रहा है. सहवाग ने मुम्बई के खिलाफ जीत में अहम भूमिका निभाई थी लेकिन उसके बाद फिर उनका बल्ला खामोश हो गया है.

Advertisement

दिल्‍ली और कोलकाता के रणनीतिकार यही सोच रहे होंगे कि दोनों टीमों के प्रदर्शन में निरंतरता का अभाव रहा है और इसी का फायदा वह उठाना चाहेंगे. मौजूदा चैम्पियन होने के बावजूद कोलकाता अब तक 9 में से 3 मैच ही जीत सके हैं और छह में उनकी हार हुई है. अपने अंतिम मुकाबले में कोलकाता को चेन्‍नई ने बुरी तरह हराया था.

इस टीम में कई काबिल खिलाड़ी हैं, लेकिन वे समय पर अपना योगदान नहीं दे रहे हैं. इसके साथ ही साथ कुछ अहम खिलाड़ियों के चोटिल होने के कारण भी इस टीम को नुकसान हुआ है. इन्हीं बातों का दिल्‍ली फायदा उठाना चाहेगी और 3 अप्रैल को टी20 के पहले मैच में मिली हार का हिसाब बराबर करना चाहेंगे.

Advertisement
Advertisement