scorecardresearch
 

T20 लीग: पंजाब से भिड़ेगी दिल्‍ली

फिरोजशाह कोटला मैदान पर मंगलवार को होने वाले टी20 लीग के छठे सीजन के 32वें मुकाबले में अपनी पहली जीत से उत्साहित मेजबान दिल्ली का मुकाबला पंजाब से होगा. अभी तक दिल्‍ली के खाते में सिर्फ एक जीत ही है.

Advertisement
X

फिरोजशाह कोटला मैदान पर मंगलवार को होने वाले टी20 लीग के छठे सीजन के 32वें मुकाबले में अपनी पहली जीत से उत्साहित मेजबान दिल्ली का मुकाबला पंजाब से होगा. अभी तक दिल्‍ली के खाते में सिर्फ एक जीत ही है.

Advertisement

इस मुकाबले के जरिए जहां पंजाब तालिका में अपनी स्थिति सुधारने की कोशिश करेगा, वहीं डेयरडेविल्स 6 मैचों के बाद मुंबई इंडियंस पर मिली शानदार जीत के बाद अब जीत के क्रम को बनाए रखने का प्रयास करेगी. पंजाब ने अब तक 6 मुकाबले खेले हैं. 3 में उसे जीत और 3 में हार का सामना करना पड़ा है. मोहाली में खेले गए अपने अंतिम मुकाबले में पंजाब ने पुणे पर शानदार जीत दर्ज की थी.

वहीं, अपने पिछले मुकाबले में लगातार 6 मैचों से चले आ रहे हार के क्रम को तोड़ने वाली दिल्‍ली एक जीत और छह हार के साथ अंक तालिका में अंतिम पायदान पर है. दिल्‍ली ने अपने पिछले मुकाबले में मुंबई को 9 विकेट से हराया था.

दोनों ही टीमों ने अपने पिछले मुकाबले में शानदार जीत हासिल की है. दिल्‍ली के बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग और माहेला जयवर्धने ने शानदार पारियां खेलकर अपनी टीम को संस्करण की पहली जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी.

Advertisement

मुंबई के खिलाफ हुए मुकाबले को छोड़ दें, तो अन्य मुकाबलों में डेयरडेविल्स के लिए कुछ भी सही नहीं गया. बल्लेबाजी हो या गेंदबाजी, हर मोर्चे पर वह फेल रहे थे. कुछ ऐसा ही हाल पंजाब का था. किंग्स इलेवन की ओर से तो पहले 5 मैचों में कोई बल्लेबाज अर्धशतक भी नहीं जमा सका था. पुणे वॉरियर्स के खिलाफ किंग्स इलेवन के बल्लेबाजों ने बेहतरीन खेल दिखाया और 185 रनों के लक्ष्य को हासिल कर लय में लौटने के संकेत दिए.

कप्तान एडम गिलक्रिस्ट का अभी भी रन नहीं बना पाना उनके लिए चिंता का सबब है. मध्यक्रम डेविड मिलर के आने से टीम के बल्लेबाजी क्रम में गहराई आई है, जो किंग्स इलेवन के लिए अच्छी बात है.

गेंदबाजी में पंजाब के पास कोई बड़ा नाम नहीं है. कोई भी गेंदबाज खास कमाल दिखाने में कामयाब नहीं रहे हैं. प्रवीण कुमार, अजहर महमूद और पीयूष चावला विरोधी बल्लेबाजों पर अंकुश लगाने में नाकामयाब हुए हैं. पिछले मैच में दोनों टीमों के प्रदर्शन को देखकर एक रोमांचक मुकाबला होने की उम्मीद की जा सकती है. इस सीजन में दिल्ली में होने वाला यह आखिरी मुकाबला है और इस कारण कोटला स्टेडियम खचाखच भरे रहने की उम्मीद है.

Advertisement
Advertisement