दिल्ली महिला आयोग (DCW) की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल नवादा में मसाज पार्लर पर छापा मारने के एक दिन बाद आज शुक्रवार को अपनी टीम के साथ दिल्ली के राजौरी गार्डन स्थित एक मॉल में स्पा सेंटर्स की औचक जांच करने पहुंचीं तो टीम यह देखकर दंग रह गई कि इस मॉल में एक-दो नहीं बल्कि 35 से ज्यादा स्पा सेंटर्स चल रहे हैं.
डीसीडब्ल्यू की अध्यक्ष मालीवाल ने जब मॉल में प्रवेश किया तो पुलिस को फोनकर खुद के वहां होने के बारे में जानकारी देते हुए बुला लिया, लेकिन इस बीच स्पा सेंटर्स के मालिकों को इस बारे में जानकारी मिल गई और ज्यादातर स्पा को बंद कर वहां से निकल गए.
मॉल में कुछ स्पा जो खुले हुए थे उसमें तो कई लाइसेंस के बगैर ही चल रहे थे. मालीवाल की अगुवाई में दिल्ली महिला आयोग की टीम के मॉल के अंदर प्रवेश करते ही स्पा के सभी स्टॉफ और पुरुष क्लाइंट वहां से गायब हो गए.DCW Chief @SwatiJaiHind inspects spa Centres in TDI Mall, Rajouri Garden with Members.
The moment Team entered the mall and called the Police, spa owners got a message and most locked their spas and left.
DCW inspection of spas continued on its third day today. pic.twitter.com/kNGIRKLlBb
— Amit Mishra (@Amitjanhit) September 6, 2019
वहां से स्पा सेंटर्स पर साफ लिखा दिखा कि सिर्फ पुरुष ही क्लाइंट होंगे जबकि सिर्फ महिला ही मसाज करेगी. दिल्ली महिला आयोग ने लगातार तीसरे दिन स्पा सेंटर्स का औचक निरीक्षण किया.
इससे पहले स्वाति मालीवाल ने बुधवार को नवादा में मसाज पार्लर पर छापा मारकर वहां पर सेक्स रैकेट चलने का आरोप लगाया. इस संबंध में मालीवाल ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी कि मसाज पार्लर में छापेमारी के दौरान ढेर सारे कंडोम और आपत्तिजनक सामान बरामद हुए थे. उन्होंने कहा कि मसाज के नाम पर दिल्ली में जिस्मफरोशी का धंधा चला रखा है.
मालीवाल ने ट्वीट कर कहा, 'हम नवादा के जैस्मिन स्पा और जन्नत स्पा पहुंचे तो हैरान रह गए. हर कमरे में लड़की के साथ निर्वस्त्र आदमी मिले. भारी मात्रा में कंडोम बरामद हुए. मैनेजर और लड़कियों ने कबूला की स्पा में सेक्स रैकट चल रहा है.'