scorecardresearch
 

DCW ने लगातार तीसरे दिन मारा छापा, एक ही मॉल में मिले 35 स्पा सेंटर्स

स्वाति मालीवाल की अध्यक्षता वाली दिल्ली की महिला आयोग (DCW) की टीम लगातार स्पा सेंटर्स पर छापा डाल रही है. इसी सिलसिले में आज शुक्रवार को टीम दिल्ली के राजौरी गार्डन स्थित एक मॉल का निरीक्षण करने पहुंचीं तो पता चला कि इस मॉल में एक-दो नहीं बल्कि 35 से ज्यादा स्पा सेंटर्स चल रहे हैं. उनके पहुंचते ही लोग वहां से रफूचक्कर हो गए.

Advertisement
X
स्वाति मालीवाल ने आज एक मॉल में स्पा सेंटर्स पर छापा मारा तो लोग भाग निकले (फोटो-ट्विटर)
स्वाति मालीवाल ने आज एक मॉल में स्पा सेंटर्स पर छापा मारा तो लोग भाग निकले (फोटो-ट्विटर)

Advertisement

  • स्पा सेंटर्स की औचक निरीक्षण कर रही है दिल्ली महिला आयोग की टीम
  • राजौरी गार्डन में 35 से ज्यादा स्पा सेंटर चल रहे हैं, कई बंद कर भाग गए

दिल्ली महिला आयोग (DCW) की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल नवादा में मसाज पार्लर पर छापा मारने के एक दिन बाद आज शुक्रवार को अपनी टीम के साथ दिल्ली के राजौरी गार्डन स्थित एक मॉल में स्पा सेंटर्स की औचक जांच करने पहुंचीं तो टीम यह देखकर दंग रह गई कि इस मॉल में एक-दो नहीं बल्कि 35 से ज्यादा स्पा सेंटर्स चल रहे हैं.

डीसीडब्ल्यू की अध्यक्ष मालीवाल ने जब मॉल में प्रवेश किया तो पुलिस को फोनकर खुद के वहां होने के बारे में जानकारी देते हुए बुला लिया, लेकिन इस बीच स्पा सेंटर्स के मालिकों को इस बारे में जानकारी मिल गई और ज्यादातर स्पा को बंद कर वहां से निकल गए.

Advertisement

मॉल में कुछ स्पा जो खुले हुए थे उसमें तो कई लाइसेंस के बगैर ही चल रहे थे. मालीवाल की अगुवाई में दिल्ली महिला आयोग की टीम के मॉल के अंदर प्रवेश करते ही स्पा के सभी स्टॉफ और पुरुष क्लाइंट वहां से गायब हो गए.

वहां से स्पा सेंटर्स पर साफ लिखा दिखा कि सिर्फ पुरुष ही क्लाइंट होंगे जबकि सिर्फ महिला ही मसाज करेगी. दिल्ली महिला आयोग ने लगातार तीसरे दिन स्पा सेंटर्स का औचक निरीक्षण किया.

इससे पहले स्वाति मालीवाल ने बुधवार को नवादा में मसाज पार्लर पर छापा मारकर वहां पर सेक्स रैकेट चलने का आरोप लगाया. इस संबंध में मालीवाल ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी कि मसाज पार्लर में छापेमारी के दौरान ढेर सारे कंडोम और आपत्तिजनक सामान बरामद हुए थे. उन्होंने कहा कि मसाज के नाम पर दिल्ली में जिस्मफरोशी का धंधा चला रखा है.

मालीवाल ने ट्वीट कर कहा, 'हम नवादा के जैस्मिन स्पा और जन्नत स्पा पहुंचे तो हैरान रह गए. हर कमरे में लड़की के साथ निर्वस्त्र आदमी मिले. भारी मात्रा में कंडोम बरामद हुए. मैनेजर और लड़कियों ने कबूला की स्पा में सेक्स रैकट चल रहा है.'

Advertisement

Advertisement
Advertisement