पूर्वी दिल्ली के गीता कॉलोनी में बनी पार्किंग आजकल लाश वाली पार्किंग के नाम से मशहूर हो रही है. जी हां, गीता कॉलोनी में एसडीएम दफ्तर के पास बनी इस पार्किंग से पिछले 15 दिनों में 4 लाशें बरामद की गई हैं.
दरअसल इस पार्किंग के अंदर एक नाला है जिसमें से पिछले 15 दिनों में पुलिस ने 4 लाशें बरामद की हैं. एक के बाद एक 4 लाशें मिलने से इलाके के लोगों में दहशत फैली हुई है. इलाके के लोगों का कहना है कि जब से ये पार्किंग बनी है तब से यहां लाशों का मिलना जारी है. मंगलवार को भी पुलिस ने इसी नाले से एक और लाश बरामद किया है.
इलाके के लोगों ने पुलिस पर मामले को गंभीरता से ना लेने का आरोप लगाया है. मंगलवार को मिली अज्ञात लाश को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस पार्किंग के मैनेजर को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.