दिल्ली के विकासपुरी इलाके में CRPF की एक महिला कांस्टेबल का शव बरामद किया गया है. पुलिस ने सीआरपीएफ लाइन में महिला के घर से लाश बरामद किया है और फिलहाल इसे खुदकुशी का मामला मानकर जांच कर रही है.
जानकारी के मुताबिक, बुधवार रात करीब 1 बजे पुलिस को महिला कांस्टेबल के मृत पाए जाने की खबर मिली. जिसके बाद महिला के घर से बाथरुम शव बरामद किया गया. लक्ष्मी नाम की इस महिला की उम्र 24 साल बताई जा रही है और वह राजस्थान के चुरु की रहने वाली थी.
पुलिस ने बताया कि लक्ष्मी का पति भी सीआरपीएफ में है. पहली नजर में यह खुशकुशी का मामला जान पड़ता है, लिहाजा इसी आधार पर शुरुआती जांच कर रही है.