राजधानी दिल्ली के मंडावली इलाके में भूख से 3 बच्चियों की मौत ने सरकारी योजनाओं पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं. इस बीच दिल्ली सरकार ने मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं तो वहीं मौतों को लेकर राजनीति शुरू हो गयी है.
दिल्ली सरकार में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने ट्वीट किया "मंडावली में तीन बच्चियों की मौत की घटना की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं. यह परिवार दो दिन पहले ही मंडावली में एक मकान में रह रहे किराएदार के यहां मेहमान आया था." सिसोदिया ने बताया कि घटना के पहले से ही बच्चियों के मजदूर पिता काम पर गए थे जो लौटे नहीं हैं, मां भी पहले से मानसिक बीमार हैं.
मंडावली में तीन बच्चियों की मौत की घटना की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं। यह परिवार दो दिन पहले ही मंडावली में एक मकान में रह रहे किराएदार के यहां मेहमान आया था।
घटना के पहले से ही बच्चियों के मजदूर पिता काम पर गए थे जो लौटे नहीं हैं। मां भी पहले से मानसिक बीमार हैं।
— Manish Sisodia (@msisodia) July 25, 2018Advertisement
उधर दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने बच्चियों की मौत पर सीधे आम आदमी पार्टी सरकार और अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है. तिवारी ने ट्वीट किया "3 बेटियों की मौत वो भी भूख के कारण...मनीष सिसोदिया ये आपके एरिया में हुआ है ...देश की राजधानी दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार में आज भी आम आदमी की भूख के कारण मौत हो रही है... शर्म करो अरविंद केजरीवाल"
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय माकन भी गुरुवार को मृत बच्चियों के परिवार से मिलने जा रहे हैं. माकन ने ट्वीट कर लिखा "दिल्ली के मंडावली में तीन बच्चों की भूख से मौत, पोस्ट-मॉर्टम LBS हास्पिटल से शिफ़्ट कर GTB हास्पिटल में मन मुताबिक़ रिपोर्ट बनाने की कोशिश के लिए हो रहा है. इस परिवार का राशन कार्ड भी नहीं है. दिल्ली में कांग्रेस के समय 33.5 की जगह मात्र 15 लाख राशन कार्ड ही रह गए हैं."3 बेटियों की मौत वो भी भूख के कारण...@msisodia ये आपके एरिया में हुआ है ...देश की राजधानी दिल्ली में @AamAadmiParty की सरकार में आज भी आम आदमी की भूख के कारण मौत हो रही है ..
शर्म करो @ArvindKejriwal
— Manoj Tiwari (@ManojTiwariMP) July 25, 2018
दिल्ली सरकार में पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने सीधे डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पर निशाना साधा है. मिश्रा ने ट्वीट कर पूछा "सच बताना क्या इसे रोका नहीं जा सकता ? बस इतना याद रखना, जब आप सरकारी पैसे से नई कार बुक कर रहे थे, तब आपके इलाके के ये बच्चे भूख से तड़प रहे थे सर'दिल्ली के मंडावली में तीन बच्चों की भूख से मौत।
पोस्ट-मार्टम LBS हास्पिटल से शिफ़्ट कर GTB हास्पिटल में मन मुताबिक़ रिपोर्ट बनाने की कोशिश के लिए हो रहा है।
इस परिवार का राशन कार्ड भी नहीं है। दिल्ली में कांग्रेस के समय 33.5 की जगह मात्र 15 लाख राशन कार्ड ही रह गए हैं!
1/2
— Ajay Maken (@ajaymaken) July 25, 2018
ज़ाहिर है देश की राजधानी को जहां एक तरफ स्मार्ट सिटी बनाने का दावा किया जाता है वहां सरकारी योजनाओ के वादे खोखले नज़र आते हैं.Yes @msisodia please visit their house in your new imported car
3 Hunger deaths in New Delhi
सच बताना क्या इसे रोका नहीं जा सकता ?
बस इतना याद रखना, जब आप सरकारी पैसे से नई कार बुक कर रहे थे, तब आपके इलाके के ये बच्चे भूख से तड़प रहे थे सर https://t.co/g3JS772Tss
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) July 25, 2018