scorecardresearch
 

भूख से हुई मौतों पर दिल्ली में शुरू हुई राजनीति, निशाने पर केजरीवाल

तिवारी ने ट्वीट किया "3 बेटियों की मौत वो भी भूख के कारण...मनीष सिसोदिया ये आपके एरिया में हुआ है ...देश की राजधानी दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार में आज भी आम आदमी की भूख के कारण मौत हो रही है... शर्म करो अरविंद केजरीवाल"

Advertisement
X
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (File)
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (File)

Advertisement

राजधानी दिल्ली के मंडावली इलाके में भूख से 3 बच्चियों की मौत ने सरकारी योजनाओं पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं. इस बीच दिल्ली सरकार ने मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं तो वहीं मौतों को लेकर राजनीति शुरू हो गयी है.

दिल्ली सरकार में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने ट्वीट किया "मंडावली में तीन बच्चियों की मौत की घटना की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं. यह परिवार दो दिन पहले ही मंडावली में एक मकान में रह रहे किराएदार के यहां मेहमान आया था." सिसोदिया ने बताया कि घटना के पहले से ही बच्चियों के मजदूर पिता काम पर गए थे जो लौटे नहीं हैं, मां भी पहले से मानसिक बीमार हैं.

उधर दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने बच्चियों की मौत पर सीधे आम आदमी पार्टी सरकार और अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है. तिवारी ने ट्वीट किया "3 बेटियों की मौत वो भी भूख के कारण...मनीष सिसोदिया ये आपके एरिया में हुआ है ...देश की राजधानी दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार में आज भी आम आदमी की भूख के कारण मौत हो रही है... शर्म करो अरविंद केजरीवाल"

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय माकन भी गुरुवार को मृत बच्चियों के परिवार से मिलने जा रहे हैं. माकन ने ट्वीट कर लिखा "दिल्ली के मंडावली में तीन बच्चों की भूख से मौत, पोस्ट-मॉर्टम LBS हास्पिटल से शिफ़्ट कर GTB हास्पिटल में मन मुताबिक़ रिपोर्ट बनाने की कोशिश के लिए हो रहा है. इस परिवार का राशन कार्ड भी नहीं है. दिल्ली में कांग्रेस के समय 33.5 की जगह मात्र 15 लाख राशन कार्ड ही रह गए हैं."दिल्ली सरकार में पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने सीधे डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पर निशाना साधा है. मिश्रा ने ट्वीट कर पूछा "सच बताना क्या इसे रोका नहीं जा सकता ? बस इतना याद रखना, जब आप सरकारी पैसे से नई कार बुक कर रहे थे, तब आपके इलाके के ये बच्चे भूख से तड़प रहे थे सर'ज़ाहिर है देश की राजधानी को जहां एक तरफ स्मार्ट सिटी बनाने का दावा किया जाता है वहां सरकारी योजनाओ के वादे खोखले नज़र आते हैं.

Advertisement
Advertisement