दिल्ली में डेंगू और चिकनगुनिया का असर बढ़ने की एक बड़ी वजह सरकार और नगर निगम की लापरवाही है. एक तरफ मरीज अस्पतालों में परेशान हो रहे हैं, तो दूसरी तरफ दिल्ली में मौजूद एकलौते मंत्री कपिल मिश्रा आरोप प्रत्यारोप के खेल में व्यस्त हैं.
दिल्ली में है सिर्फ एक ही मंत्री
कपिल मिश्रा ने ट्वीटर पर उपराज्यपाल पर दिल्ली वालों के साथ साजिश करने का आरोप लगाते हुए कई ट्वीट किए हैं. कपिल ने तंज कसते हुए लिखा कि स्वास्थ्य सचिव को 15 दिन की छुट्टी पर भेजकर, उपराज्यपाल खुद अमेरिका घूमने चले गए. उपराज्यपाल कहां हैं ? क्या कर रहे हैं. ?
पहला ट्वीट
LG साब नए health secy को 15 दिन की छुट्टी पर भेजकर खुद अमेरिका घूमने चले गए.
Shockingly LG approves 15 days leave for New Health Secy just to punish people of Delhi pic.twitter.com/gXvdwTlSEo
— Kapil Mishra (@KapilMishraAAP) 13 सितंबर 2016
दूसरा ट्वीट लगाएं
LG साबने जानबूझकर पहले हमारा Health Secy हटाया फिर खुद के बनाये health secy को छुट्टी पर भेज दिया, और खुद भी गायब, कहां है ? क्या कर रहे है ?
कपिल मिश्रा ने बाकायदा 15 दिन की छुट्टी पर गए स्वास्थ्य सचिव का ऑर्डर ट्वीट करते हुए, अधिकारी को ही कटघरे पे खड़ा कर दिया. कपिल ने लिखा की नए स्वास्थ्य सचिव कई निवेदन करने के बावजूद स्वास्थ्य मंत्री से मिलना जरूरी नहीं समझते.
LG साब नए health secy को 15 दिन की छुट्टी पर भेजकर खुद अमेरिका घूमने चले गए No one in health ministry is responding pic.twitter.com/MHfJYq2M31
— Kapil Mishra (@KapilMishraAAP) 13 सितंबर 2016
कपिल मिश्रा एक ही मंत्री हैं जो दिल्ली में हैं
केजरीवाल सरकार में कपिल मिश्रा ही एक ऐसे मंत्री हैं जो इस समय दिल्ली में हैं. अस्पतालों की बदहाली के सवाल पर कपिल आजतक के कैमरे से बचते नजर आए. बार बार सवाल पूछने पर उन्होंने कहा कि 'जैन साहब थोड़ी देर में आने वाले हैं, आते ही साथ वो पूरी जानकारी देंगे. अस्पतालों से लगातार बात कर रहे हैं. कॉन्फ्रेंस कॉल हुई है जिसमें जैन साहब सबके टच में हैं. लेकिन एक बात पूछना चाहता हूं कि 3 मेयर भी दिल्ली से बाहर हैं क्या ? LG साहब कहां हैं ये सोचने वाली बात है. जैन साहब 2 दिन के प्रचार के लिए गोवा गए थे. आज वो मीडिया से बात भी करेंगे'.
कपिल मिश्रा पर है नगर निगम की जिम्मेदारी
कपिल मिश्रा ने नगर निगम पर जिम्मेदारी से काम न करने का आरोप लगाया. लेकिन इस सवाल का जवाब नहीं दिया कि सभी मंत्री दिल्ली से बाहर क्यों हैं. कपिल ने कहा कि 'दिल्ली में फोगिंग नहीं हो रही है और कूड़ा नहीं उठ रहा है. अस्पतालों में मरीजों के इलाज को व्यवस्था की जा रही है. लेकिन कमिश्नर और 3 मेयर कहां हैं ?' कपिल ने आगे कहा कि 'मैं आरोप प्रत्यारोप नहीं कर रहा हू्ं. एक- एक मंत्री कहां हैं. आपको पता है लेकिन मेयर और मंत्री कहां है ये पता नहीं. आज दिल्ली में विधायक और उनके समर्थक फोगिंग कर रहे हैं लेकिन नगर निगम की फोगिंग नहीं कर रही है.'