दिल्ली में डेंगू से 2 लोगों की मौत की खबर है. मरने वाली दोनों महिलाएं थीं, जिन्होंने दिल्ली के अलग-अलग अस्पतालों में दम तोड़ा. हालांकि दोनों दिल्ली से बाहर की रहने वाली थीं, जिनका इलाज दिल्ली में चल रहा था.
MCD से मिली जानकारी के अनुसार बिहारवासी मीना देवी ने सर गंगा राम अस्पताल में दम तोड़ा, वहीं मणिपुर की रहने वाली रोहदा ने साउथ दिल्ली के होली फेमिली अस्पताल में दम तोड़ा. इन दो मौतों के साथ दिल्ली में इस साल डेंगू से मौत का आंकड़ा 3 तक जा पहुंचा है.
एमसीडी से मिली जानकारी के अनुसार डेंगू के मामले बढ़कर 5220 तक जा पहुंचे है. बीते हफ्ते डेंगू के 675 नए मामले सामने आए हैं. दिल्ली में डेंगू के मरीजों की संख्या 2564 तक पहुंच चुकी है. वहीं मलेरिया के 30 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 1062 तक पहुंच चुके हैं. इनमें से 526 मामले दिल्ली के हैं.
वहीं चिकनगुनिया के भी 45 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद चिकनगुनिया के कुल मामले बढ़कर 683 तक पहुंच गए हैं. इनमें से 392 मामले दिल्ली के हैं.
4.5 लाख से अधिक घरों में ब्रीडिंग
एमसीडी के अनुसार दिल्ली के 4 लाख 78 हजार 978 घरों में मच्छर पलते पाए गए. तीनों एमसीडी ने मिलकर इस साल अबतक 3 लाख 93 हजार 926 लीगल नोटिस जारी किए हैं, वहीं 66 हजार 11 लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा चुकी है.