दिल्ली में अभी भले ही भीषण गर्मी पड़ रही है लेकिन इसी गर्मी के बीच दिल्ली में डेंगू के मामले भी सामने आ रहे हैं. एमसीडी की ताज़ा रिपोर्ट के मुताबिक 28 अप्रैल तक दिल्ली में डेंगू के कुल 12 मामले सामने आ चुके हैं. इसके अलावा राजधानी में मलेरिया के भी अब तक 4 मामले रिपोर्ट किए गए हैं.
हालांकि राहत की बात ये है कि बीते हफ्ते दिल्ली में डेंगू का एक भी नया मामला सामने नहीं आया. वहीं इस बीमारी से दिल्ली में अभी तक किसी की मौत की भी खबर नहीं आई है.
6 हज़ार से ज्यादा घरों में मिला लार्वा
एमसीडी के मुताबिक इस साल 1 जनवरी से लेकर 28 अप्रैल तक दिल्ली में कुल 6 हज़ार 252 घरों में मच्छरों का लार्वा मिला है. इसके अलावा 9 हज़ार 418 लीगल नोटिस जारी किए गए हैं. नोटिस देने के बाद भी जिनके यहां मच्छरों के प्रजनन के लिए उपयुक्त माहौल मिला ऐसे 630 लोगों को जुर्माना लगाया गया है. एमसीडी के मुताबिक मच्छरों का लार्वा मिलने के सबसे ज्यादा मामले साउथ दिल्ली में सामने आए हैं. जहां 4 हज़ार 130 घरों में लार्वा मिला है. इसके बाद नॉर्थ दिल्ली का नंबर आता है. जहां 1685 घरों में मच्छरों का लार्वा मिला है.
वहीं ईस्ट एमसीडी भी अब तक 437 घरों में लार्वा मिल चुका है. लीगल नोटिस दिए जाने के मामले में भी साउथ दिल्ली सबसे आगे है. जहां सबसे ज्यादा 5 हज़ार 989 लोगों को लीगल नोटिस जारी किए जा चुके हैं. इसके अलावा नॉर्थ दिल्ली में 2315 लोगों को तो वहीं ईस्ट दिल्ली में करीब 1114 लोगों को अप्रैल महीने के अंत तक लीगल नोटिस जारी किए जा चुके हैं.
अप्रैल में हुई बारिश है वजह
निगम अधिकारियों के मुताबिक अप्रैल में हुई बेमौसम बारिश ने वातावरण ठंडा कर दिया था. जिसके चलते मच्छरों की संख्या और डेंगू के मामले तेजी से बढ़े.