scorecardresearch
 

सिसोदिया के घर CBI रेड पर केंद्र पर बरसे केजरीवाल, अनुराग ठाकुर ने पूछा- शराब नीति वापस क्यों ली?

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के घर सीबीआई की रेड के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की प्रतिक्रिया सामने आई है. केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा कि 75 सालों में जिसने भी अच्छे काम की कोशिश की, उसे रोका गया. इसीलिए भारत पीछे रह गया. दिल्ली के अच्छे कामों को रुकने नहीं देंगे. 

Advertisement
X
अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)
अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के घर आबकारी मामले में सीबीआई ने छापेमारी की है. मनीष सिसोदिया ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. दिल्ली के शिक्षा और आबकारी मंत्री के घर छापेमारी के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल की प्रतिक्रिया सामने आई है. वहीं इसको लेकर आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की.

Advertisement

संजय सिंह ने बीजेपी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि देश में केजरीवाल की बढ़ती लोकप्रियता को रोकने के लिए ये छापेमारी की है. संजय सिंह ने कहा कि आज केंद्रीय जांच एजेंसियों का मजाक बना दिया गया है. आप सांसद ने कहा कि जब पूरी दुनिया में केजरीवाल के शिक्षा मॉडल की तारीफ हो रही है तो प्रधानमंत्री दिल्ली के शिक्षा मंत्री के खिलाफ सीबीआई की छापेमारी करा रहे हैं. संजय ने आरोप लगाया कि इस छापेमारी के पीछे आबकारी नीति का मुद्दा नहीं है, अगर ये मुद्दा होता तो पहले गुजरात में छापेमारी होती, जहां जहरीली शराब बनाई जा रही है. 

न केजरीवाल रुकेगा और न शिक्षा मॉडल: संजय सिंह

संजय सिंह ने कहा कि बीजेपी ने पहले भी मुख्यमंत्री दफ्तर पर सीबीआई की छापेमारी कराई थी, लेकिन वहां कुछ नहीं मिला. इसके बाद हमारे 40 विधायकों को जेल में डाला गया, जांच में कुछ नहीं मिला. जब दुनिया में अरविंद केजरीवाल की शिक्षा क्रांति की चर्चा हो रही है, तो वो अब केजरीवाल को रोकने में लग गए हैं, लेकिन अब न केजरीवाल रुकेगा और न शिक्षा मॉडल रुकेगा. 

Advertisement

केजरीवाल ने भी केंद्र सरकार को घेरा

अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर केंद्र सरकार को घेरा है. केजरीवाल ने अमेरिका के न्यूयॉर्क टाइम्स अखबार में दिल्ली के शिक्षा मॉडल की तारीफ का जिक्र करते हुए लिखा, "जिस दिन अमेरिका के सबसे बड़े अखबार NYT के फ्रंट पेज पर दिल्ली शिक्षा मॉडल की तारीफ और मनीष सिसोदिया की तस्वीर छपी, उसी दिन मनीष के घर केंद्र ने CBI भेजी. CBI का स्वागत है. पूरा cooperate करेंगे. पहले भी कई जांच/रेड हुईं. कुछ नहीं निकला. अब भी कुछ नहीं निकलेगा. 

अनुराग ठाकुर बोले- कोई घोटाला नहीं तो शराब नीति वापस क्यों?

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने मनीष सिसोदिया के घर चल रही सीबीआई की छापेमारी पर कहा कि ये लोग भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन की बात करते थे, कभी राजनीति में न आने की बात करते थे, लेकिन आ गए और भ्रष्टाचार में भी शामिल हो गए. भ्रष्टाचारी चाहे जितने ईमानदारी के चोला पहन लें, वह भ्रष्टाचारी ही रहता है. आज शराब के ठेकों में भ्रष्टाचार का मामला है. मनीष सिसोदिया आबकारी मंत्री हैं. ठाकुर ने आरोप लगाया कि जिस दिन सीबीआई को जांच सौंपी गई, उसी दिन से शराब नीति वापस ले ली गई. मुद्दा ये है अगर शराब नीति में कोई घोटाला नहीं था तो उसे वापस क्यों लिया गया? 

Advertisement

दिल्ली के अच्छे कामों को रुकने नहीं देंगे: केजरीवाल

इसके साथ ही केजरीवाल ने तुरंत दूसरा ट्वीट किया, "दिल्ली के शिक्षा और स्वास्थ्य मॉडल की पूरी दुनिया चर्चा कर रही है. इसे ये रोकना चाहते हैं. इसीलिए दिल्ली के स्वास्थ्य और शिक्षा मंत्रियो पर रेड और गिरफ़्तारी. 75 सालों में जिसने भी अच्छे काम की कोशिश की, उसे रोका गया. इसीलिए भारत पीछे रह गया. दिल्ली के अच्छे कामों को रुकने नहीं देंगे. 

ये भी पढ़ें- दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के घर पहुंची CBI, एक्साइज पॉलिसी को लेकर LG ने की थी जांच की सिफारिश


सिसोदिया के समर्थन में पंजाब के सीएम भगवंत मान

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मनीष सिसोदिया का समर्थन करते हुए ट्वीट किया है. मान ने लिखा, "मनीष सिसोदिया आजाद भारत के सबसे बेहतरीन शिक्षा मंत्री हैं. आज US के सबसे बड़े अखबार  NYT ने फ्रंट पेज पर उनकी फोटो छापी और आज ही मोदी जी ने उनके घर CBI भेज दी. ऐसे भारत कैसे आगे बढ़ेगा."

राघव चड्ढा ने कहा- 8 साल में खूब कराई रेड 

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्डा ने कहा कि केंद्र ने 8 साल में खूब रेड करवाई, लेकिन कुछ मिला नहीं. चड्डा ने ट्वीट किया, "आज के New York Times में केजरीवाल सरकार की शिक्षा क्रांति की खूब वाहवाही हुई है. उसी सुबह उस शिक्षा क्रांति के नायक मनीष सिसोदिया के घर भाजपा की CBI ने रेड कर दी. इन्होंने 8 साल में खूब रेड करवाई, लेकिन कुछ मिला नहीं. आगे भी करवाते रहिए- हम जांच में पूरा सहयोग करेंगे."

Advertisement


एजेंसियों के दुरुपयोग का होता है नुकसान: खेड़ा 

कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने सिसोदिया के घर छापेमारी पर कहा कि एजेंसियों के दुरुपयोग का नुकसान भी होता है. खेड़ा ने ट्वीट किया, "एजेंसियों के निरंतर दुरुपयोग का एक बड़ा नुकसान यह भी होता है कि जब वह एजेंसी सही काम भी करे तब भी उसके कदम को शक की दृष्टि से देखा जाता है. ऐसे में भ्रष्ट लोग दुरुपयोग की दुहाई देकर बच निकलते हैं और जो ईमानदारी से जनता के मुद्दे उठाते हैं, वो दुरुपयोग का शिकार होते रहते हैं"

दिल्ली लूटने वालों को जाना होगा जेल: कपिल मिश्रा 

वहीं इस मामले में बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने कहा कि सत्येंद्र जैन का करप्शन पकड़ा जा चुका है, अब सिसोदिया के घोटाले जनता के सामने आ रहे हैं. शराब के ठेकों के नाम पर करोड़ों रुपये की लूट का मामला सिर्फ शुरुआत है. केजरीवाल सरकार के भ्रष्टाचार के खिलाफ हमारी लड़ाई जारी है. दिल्ली को लूटने वालों को जेल जाना ही पड़ेगा. इसके अलावा कपिल मिश्रा ने कहा कि सत्येंद्र जैन, मनीष सिसोदिया और अरविंद केजरीवाल तीनों भ्रष्टाचार में जेल जांएगे. दो के घोटाले पकड़े जा चुके हैं और तीसरा चोर भी जल्द पकड़ा जाएगा.
 

आतिशी ने सिसोदिया के समर्थन में किया ट्वीट

Advertisement

आम आदमी पार्टी की कालकाजी से विधायक आतिशी ने मनीष सिसोदिया के घर सीबीआई रेड को लेकर कहा कि ऐसा लगता है कि भाजपा को यह सहन नहीं हो रहा है. आतिशी ने ट्वीट किया, "आज एक तरफ सिसोदिया द्वारा लाई गई शिक्षा क्रांति दुनिया के सबसे बड़े अखबार 
न्यूयॉर्क टाइम्स के पहले पन्ने पर है और दूसरी ओर भाजपा की केंद्र सरकार मनीष सिसोदिया पर CBI की रेड करवा रही है. ऐसा लगता है कि भाजपा को यह सहन नहीं हो रहा कि दिल्ली में लाखों गरीब बच्चों को बेहतरीन शिक्षा मिल रही है."

सिसोदिया ने खुद दी थी रेड की जानकारी

मनीष सिसोदिया ने सीबीआई के घर पहुंचने की जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट करके दी थी. उन्होंने लिखा था कि सीबीआई है, उनका स्वागत है. हम कट्टर ईमानदार हैं. लाखों बच्चों का भविष्य बना रहे हैं. बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमारे देश में जो अच्छा काम करता है उसे इसी तरह परेशान किया जाता है. इसीलिए हमारा देश अभी तक नम्बर-1 नहीं बन पाया. इसके साथ ही मनीष सिसोदिया ने कहा कि देश में अच्छी शिक्षा के लिए मेरा काम रोका नहीं जा सकता. 

मनीष सिसोदिया ने स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का जिक्र करते हुए लिखा कि ये लोग दिल्ली की शिक्षा और स्वास्थ्य के शानदार काम से परेशान हैं. इसीलिए दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री और शिक्षा मंत्री को पकड़ा ताकि काम रोके जा सकें. हम दोनों पर झूठे आरोप हैं और सच कोर्ट में सामने आएगा. 
 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement