scorecardresearch
 

'...तो मनीष चाचा खाना नहीं खाएंगे', CBI पूछताछ से पहले सिसोदिया ने बच्चों से की इमोशनल अपील

सीबीआई पूछताछ के लिए रवाना होने से पहले सिसोदिया ने बच्चों से कहा कि ये मत समझना अगर मनीष चाचा जेल गए तो स्कूलों की छुट्टी होने वाली है. मुझे अगर पता चला कि आप पढ़ाई में लापरवाही कर रहे हैं तो मैं उस दिन खाना नहीं खाऊंगा. 

Advertisement
X
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया

दिल्ली के डिप्टी सीएम और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने सीबीआई हेडक्वार्टर में पूछताछ के लिए जाने से पहले राजघाट पर महात्मा गांधी को नमन किया. इस दौरान उन्होंने दिल्ली के स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों से इमोशनल अपील की. सिसोदिया ने कहा कि ये मत समझना अगर मनीष चाचा जेल गए तो स्कूलों की छुट्टी होने वाली है. मुझे अगर पता चला कि आप पढ़ाई में लापरवाही कर रहे हैं तो मैं उस दिन खाना नहीं खाऊंगा. 

Advertisement

सिसोदिया ने कहा, "स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों से मुझे बहुत प्यार है. ये मत समझना आपके शिक्षा मंत्री सिसोदिया, मनीष चाचा जेल गए तो बस छुट्टी होने वाली है. अभी छुट्टी नहीं होने वाली है. मैं बच्चों से कहना चाहता हूं कि इतनी मेहनत करना जितनी मैं अपेक्षा करता हूं और जितने की जरूरत है. खूब मन लगाकर पढ़ना. लाखों  बच्चों के ऊपर देश का भविष्य है." 

डिप्टी सीएम ने बच्चों से कहा कि माता पिता को परेशान मत करना, खूब जी लगाकर पढाई करना. अगर मुझे पता चला. देखो मैं जेल भले ही चला जाऊंगा, लेकिन वहां मुझे सारी खबर मिलेगी कि बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं कि नहीं, स्कूल ठीक चल रहा कि नहीं. अगर मुझे पता चला कि मेरे बच्चों ने पढ़ाई में लापरवाही शुरू कर दी तो मुझे खराब लगेगा, जिस दिन मुझे पता चला उस दिन मैं कुछ नहीं खाऊंगा. बच्चों मेरे जेल जाने पर भी पढ़ाई अच्छे से करनी है. स्कूलों का नाम नीचे नहीं करना. मां-बाप का नाम नीचे नहीं करना. मुझे पता है कि आप लोग मुझे तकलीफ नहीं देना चाहोगे कि मैं खाना छोड़ दूं. 

Advertisement

सिसोदिया बोले- परिवार का ख्याल रखें 

वहीं इस दौरान सिसोदिया ने कहा कि उनकी जिंदगी में कई तरह के उतार-चढ़ाव आए. इनमें मेरी वाइफ ने बहुत साथ दिया. आज जब मुझे जेल भेजा रहा है. मेरी वाइफ घर पर अकेली हैं. वो बहुत बीमार हैं, मेरा बेटा यूनिवर्सिटी में पढता है. आपको ख्याल रखना है उनका. वहीं आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वो मनीष के परिवार का ख्याल रखेंगे.  

सिसोदिया की गिरफ्तारी का विरोध कर रही AAP 

बता दें कि केंद्रीय जांच एजेंसी मनीष सिसोदिया से दिल्ली शराब घोटाले में पूछताछ कर रही है. अरविंद केजरीवाल समेत कई नेताओं ने मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी की आशंका जताई है. इसी को लेकर सिसोदिया आज सुबह राजघाट पहुंचे और यहां गांधीजी को श्रद्धांजलि देने के बाद उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. आम आदमी पार्टी सिसोदिया की गिरफ्तारी का विरोध कर रही है. 

 

Advertisement
Advertisement