scorecardresearch
 

मिड-डे मील के किचन में छिपकली मिलने से भड़के मनीष सिसोदिया

सोमवार को सिसोदिया जवाहर नगर स्थित घनश्याम सेवा समिति के किचन पहुंचे. वहां साफ-सफाई का स्तर तो ठीक था, लेकिन किचन में एक जगह छिपकली दिखाई पड़ी. इस पर डिप्टी सीएम भड़क गए और सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि सुपरवाइजर की जिम्मेदारी है कि किचन में कीड़े-मकोड़े, जाले और छिपकली इत्यादि नजर न आएं.

Advertisement
X
मिड-डे मील के किचन में छिपकली मिलने से भड़के मनीष सिसोदिया
मिड-डे मील के किचन में छिपकली मिलने से भड़के मनीष सिसोदिया

Advertisement

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद से आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार एक्शन में नज़र आ रही है. मिड-डे मील में शिकायत मिलने के बाद दिल्ली के डिप्टी सीएम और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने सोमवार सुबह दो अलग-अलग किचन का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उनको एक किचन में छिपकली दिख गई, तो वो भड़क गए और सुपरवाइजर को सख्त चेतावनी दी.

मिड-डे मील में आ रही गड़बड़ी को लेकर सिसोदिया ने कहा, 'विभाग के अधिकारी लगातार इंस्पेक्शन कर रहे हैं. मैं खुद इंस्पेक्शन करता रहूंगा. किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.'

सोमवार को सबसे पहले मनीष सिसोदिया दिल्ली के घड़ौली गांव स्थित दलित प्रहरी नामक संस्था के किचन में पहुंचे, जहां से दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को मिड-डे मील सप्लाई किया जाता है. इंस्पेक्शन के दौरान उन्होंने देखा कि वहां खाना बनाने वाले कर्मचारी हाथों में दस्ताने लगाकर काम नहीं कर रहे थे और किचन में साफ-सफाई उस स्तर की नहीं थी, जितनी होनी चाहिए थी.

Advertisement

उन्होंने किचन के संचालक को चेतावनी देते हुए कहा कि मिड-डे मील तैयार करने के जरूरी मानकों का पालन किया जाना चाहिए. किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. इसके बाद सिसोदिया जवाहर नगर स्थित घनश्याम सेवा समिति के किचन पहुंचे. वहां साफ-सफाई का स्तर तो ठीक था, लेकिन किचन में एक जगह छिपकली दिखाई पड़ी.

इस पर डिप्टी सीएम सिसोदिया ने सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि सुपरवाइजर की जिम्मेदारी है कि किचन में कीड़े-मकोड़े, जाले और छिपकली इत्यादि नजर न आएं. इस तरह की लापरवाही सामने आने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि शनिवार को कल्याणपुरी के एक स्कूल में मिड-डे मील में छिपकली मिलने की शिकायत मिली थी, जिसकी वजह से दो बच्चियों को अस्पताल ले जाना पड़ा था.

हालांकि बच्चियों को सामान्य चिकित्सा के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी, लेकिन इस घटना पर मनीष सिसोदिया ने स्कूल में मिड-डे मील सप्लाई करने वाले वेंडर के खिलाफ एफआईआर करने और तत्काल प्रभाव से उसका कांट्रैक्ट टर्मिनेट करने के निर्देश दिए थे.

Advertisement
Advertisement