दिल्ली हाई कोर्ट से नर्सरी एडमिशन दाखिले वाले नेबरहुड क्राइटेरिया का नोटिफिकेशन रद्द होने के बाद दिल्ली सरकार फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जा सकती है. शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया कि वो इस फैसले पर विस्तृत चर्चा करने के बाद डबल बेंच या सुप्रीम कोर्ट में अपील करेंगे.
स्कूल पर हो अभिभावकों का हक
फैसले पर असहमति जताते हुए मनीष सिसोदिया ने बताया कि दिल्ली में करीब 450 स्कूल को DDA ने जमीन दी है. जनता की अरबों रुपए की जमीन लेकर जो स्कूल चल रहे हैं, उन्हें
नियम और शर्त मानने होंगे. इसलिए हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ अपील करेंगे. सिसोदिया ने कहा, 'हमारा मानना है कि पेरेंट्स का हक स्कूल के ऊपर होना चाहिए.'
सुप्रीम कोर्ट में अपील करेंगे सिसोदिया
प्राइवेट स्कूल की मनमानी पर सवाल उठाते हुए सिसोदिया ने साफ कहा, 'प्राइवेट स्कूल को बार-बार कहता हूं कि अगर आप चोरी नहीं कर रहे हैं, या कोई धांधली नहीं कर रहे हैं तो पारदर्शी तरीके से एडमिशन करने में दिक्कत क्या है? जिस लेटर पर सुप्रीम कोर्ट ने ऑर्डर दिया था, उसका एक हिस्सा अलग तरीके से माना जाए और दूसरा हिस्सा अलग तरीके से, तो मैं इससे सहमत नहीं हूं. पूरा ऑर्डर अभी हम पढ़ेंगे और इस फैसले को डबल बेंच या सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देंगे.'