scorecardresearch
 

दिल्लीः आदर्शनगर में छात्र की हत्या, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया परिजनों से मिले, मदद का ऐलान

दिल्ली के आदर्श नगर इलाके में दूसरे समुदाय की किशोरी से दोस्ती के चलते छात्र की पीट-पीटकर हत्या किए जाने के बाद मामला सियासी रुख अख्तियार करता जा रहा है. शनिवार को दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया परिवार से मिलने पहुंचे और परिजनों को 10 लाख रुपये का मुआवजा देने की बात कही.

Advertisement
X
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (फाइल फोटो-PTI)
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (फाइल फोटो-PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • छात्र के परिजनों को 10 लाख रुपये की आर्थिक मदद
  • मनीष सिसोदिया बोले- हम परिवार के साथ खड़े हैं
  • बीजेपी तुष्टीकरण की राजनीति करती है-सिसोदिया

दिल्ली के आदर्श नगर इलाके में दूसरे समुदाय की किशोरी से दोस्ती के चलते छात्र की पीट-पीटकर हत्या किए जाने के बाद मामला सियासी रुख अख्तियार करता जा रहा है. शनिवार को दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया परिवार से मिलने पहुंचे और परिजनों को 10 लाख रुपये का मुआवजा देने की बात कही. 

Advertisement

मनीष सिसोदिया ने कहा कि राहुल राजपूत के परिवार को 10 लाख का मुआवजा दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि घटना को देखते हुए हम राहुल के परिवार के साथ खड़े हैं. परिवार की आर्थिक हालत को देखते हुए 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता की राशि दी जाएगी. बीजेपी तुष्टीकरण की राजनीति करती है.

राहुल राजपूत के घर पहुंचे आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक पवन शर्मा ने बताया कि जिस दिन ये घटना हुई उस दिन में वह खुद पुलिस के पास गए और मामले में एफआईआर दर्ज कराई थी. विधायक पवन शर्मा ने कहा कि हम राहुल के परिवार के साथ खड़े हैं. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तुष्टीकरण की राजनीति नहीं करते.

परिजनों का कहना है कि पुलिस ने 5 लोगों को पकड़ा है जबकि मारने वाले करीब 15 लोग थे. उन सभी को गिरफ्तार किया जाए. राहुल के पिता ने बताया कि कुछ लोगों ने बताया कि लड़की भी आई थी. उसी के फोन से फोन करके राहुल को बुलाया गया था. इस मामले में लड़की से भी पूछताछ होनी चाहिए. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement