दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सोमवार को करोलबाग में शराब की दुकानों पर छापा मारा और 2 दुकानों को सील कर दिया. दिल्ली में डिपार्टमेंटल स्टोर नियम के तहत 15 फीसदी शराब और बीयर रख सकते हैं लेकिन इन शराब की दुकानों में अनुमति के खिलाफ 100 फीसदी शराब के स्टोर चलाए जा रहे थे.
दिल्ली में डिपार्टमेंटल स्टोर के नाम पर चल रहे शराब के ठेकों पर एक्साईज विभाग की बड़ी कार्रवाई.
क़रोल बाग़, जनकपुरी, आज़ादपुर, जहाँगीरपुरी, द्वारका, कैलाश कालोनी, गोविंदपुरी आदि इलाक़ों में बड़ें पैमाने पर छापे.
— Manish Sisodia (@msisodia) September 23, 2019
इस कार्रवाई के बारे में मनीष सिसोदिया ने कहा, पूरी दिल्ली में गड़बड़ी करने वाली शराब की दुकानों के खिलाफ मुहिम शुरू की गई है.